27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: बीजेपी ने गठबंधन दलों को यूं ही नहीं दे दी 19 सीटें, 12 पर था हार का खतरा

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नया दांव चला है. इंटरनल रिपोर्ट में जो विधायक जीत के मानक पर खरे नहीं उतरे, उनकी सीट को सहयोगी दलों को दे दी गई. पढ़ें ये रिपोर्ट...

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने नया दांव चला है. बीजेपी के इंटरनल सर्वे में जो प्रत्याशी जीत की कसौटी पर खरे नहीं उतरे, उनकी सीट सहयोगी दलों को दे दी गई. बीजेपी इस बार का चुनाव अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के साथ मिलकर लड़ रही है.

2017 में 19 में से 12 सीटें बीजेपी ने जीती

अब तक निषाद पार्टी की ओर से 10 जबकि अपना दल की तरफ से 9 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है. इन 19 सीटों में 12 सीटें ऐसी हैं, जहां मौजूदा विधायक बीजेपी के हैं. देखें लिस्ट;

  • कायमगंज

  • घाटमपुर

  • मऊरानीपुर

  • बिंदकी

  • बारा

  • चायल

  • नानपारा

  • बछरावां

  • मेंहदावल

  • सुल्तानपुर सदर

  • चौरी चौरा

  • कालपी

Also Read: सपा से बागी हुए प्रशांत सिंह को निषाद पार्टी ने हंडिया से बनाया उम्मीदवार, अब होगा त्रिकोणीय मुकाबला
इन विधायकों का कटा टिकट

कायमगंज सीट से अमर सिंह खटीक, घाटमपुर से उपेंद्र कुशवाहा, मऊरानीपुर से बिहारी लाल आर्य, बिंदकी से करण सिंह पटेल, बारा से डॉ. अजय कुमार, चायल से संजय कुमार, नानपारा से माधुरी वर्मा, बछरावां से रामनरेश रावत, मेंहदावल से राकेश सिंह बघेल, सुल्तानपुर सदर से सीताराम वर्मा, चौरी चौरा से संगीता यादव, कालपी से नरेंद्र सिंह जादौन हैं.

Also Read: UP Election 2022: संजय निषाद के बेटे श्रवण का चौरी चौरा में लोगों ने किया विरोध, फूंका पुतला
सैदपुर सीट से अपना दल से लड़ेंगे सुभाष पासी

सैदपुर सीट से मौजूदा समय में सपा के सुभाष पासी विधायक हैं. बीते दिनों वह बीजेपी में शामिल हुए थे. अब उन्हें निषाद पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. सैदपुर में 2017 में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, मऊरानीपुर सीट से अपना दल ने रश्मि आर्या को अपना प्रत्याशी बनाया है. यहां से बीजेपी के बिहारी लाल आर्य विधायक हैं. वह रश्मि आर्या को हराकर ही विधायक बने थे.

2017 में बीजेपी गठबंधन को मिली 325 सीटें

पिछले विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी की जगह ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबंधन का हिस्सा थी. तब बीजेपी ने अपना दल को 11 और सुभासपा को 8 सीटें दी थी. बीजेपी खुद 384 सीट पर चुनाव लड़ी थी. बीजेपी ने 312 सीटों पर जीत दर्ज की . जबकि गठबंधन को 325 सीटें मिली थी.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें