26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल एग्रिकल्चर हमारा फ्यूचर, कृषि क्षेत्र में महिलाओं का योगदान अहम, हैदराबाद में पीएम नरेंद्र मोदी

PM Modi in Hyderabad: डिजिटल एग्रिकल्चर हमारा फ्यूचर, कृषि क्षेत्र में महिलाओं का योगदान अहम, पढ़ें, हैदराबाद में पीएम मोदी ने और क्या-क्या बातें कहीं...

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने डिजिटल एग्रिकल्चर (Digital Agriculture) को फ्यूचर बताया है. साथ ही कहा है कि कृषि क्षेत्र में महिलाओं का अहम योगदान है. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि उनकी सरकार ने स्वयंसहायता समूह (SHG) बनाकर महिलाओं को सशक्त बनाया है. हैदराबाद में इंटरनेशनल क्रॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (ICRISAT) के स्वर्ण जयंती समारोह में पीएम मोदी ने शनिवार को ये बातें कहीं. पीएम मोदी ने कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से किये गये कार्यों का ब्योरा भी दिया.

डिजिटल एग्रिकल्चर को विस्तार

पीएम मोदी ने कहा कि सिंचाई के अभाव वाले क्षेत्रों में किसानों को बेहतर बीज, ज्यादा पैदावार पाने के मैनेजमेंट आईसीएमआर और इक्रीसैट (ICRISAT) की पार्टनिरशिप सफल रही है. इसे डिजिटल एग्रिकल्चर में विस्तार देने का काम करना चाहिए. आजादी के अमृतकाल में हायर एग्रिकल्चर ग्रोथ (Higher Agriculture Growth) पर हम फोकस कर रहे हैं. इसके ही इनक्लूसिव ग्रोथ को भी प्राथमिकता दे रहे हैं.

टेक्नोलॉजी के माध्यम से किसानों को कर सकते हैं एंपावर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बदलते हुए भारत का एक महत्वपूर्ण पक्ष है डिजिटल एग्रिकल्चर. यह हमारा फ्यूचर है. इसमें भारत के टैलेंटेड युवा बहुत बेहतरीन काम कर सकते हैं. डिजिटल टेक्नोलॉजी की मदद से कैसे हम किसान को एंपावर कर सकते हैं, इसके लिए भारत में प्रयास निरंतर बढ़ रहे हैं. क्रॉप एसेसमेंट हो, लैंड रिकॉर्ड का डिजिटाइजेशन हो, ड्रोन का कृषि में उपयोग बढ़ाया जा रहा है. किसानों को सस्ती और हाइटेक सर्विस देने के लिए एग्रिकल्चर रिसर्च से जुड़े प्राइवेट प्लेयर्स को जोड़ा जा रहा है.

Also Read: कृषि क्षेत्र में देश की गरीबी मिटाने की क्षमता, ICRISAT के स्वर्ण जयंती समारोह में बोले पीएम मोदी
170 जिलों को सूखा से निपटने का दे रहे समाधान

पीएम मोदी ने कहा कि आज हम देश के करीब 170 जिलों में सूखा से निपटने के समाधान दे रहे हैं. अपने किसानों को क्लाइमेट चेंज से बचाने के लिए बैक टू बेसिक और मार्च टू फ्यूचर दोनों के फ्यूजन पर हमारा जोर है. हमारा फोकस देश के उन 80 फीसदी से अधिक छोटे किसानों पर है, जिनको हमारी सबसे अधिक जरूरत है. इस बजट में भी आपने नोट किया होगा कि नेचुरल फार्मिंग और डिजिटल एग्रिकल्चर पर अभूतपूर्व बल दिया गया है.

25 वर्ष कृषि विकास के लिए हमारे विजन का बहुत अहम हिस्सा

पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ हम मिलेट्स यानी मोटे अनाज का दायरा बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं, तो केमिकल फ्री खेती पर भी बल दे रहे हैं. सोलर पंप से लेकर किसान ड्रोन तक के आधुनिक तकनीक को हम प्रोत्साहित कर रहे हैं. अमृतकाल के आने वाले 25 वर्ष कृषि विकास के लिए हमारे विजन का एक बहुत अहम हिस्सा है. पीएम मोदी ने इक्रीसैट के क्लाइमेट चेंज रिसर्च फैसिलिटी ऑन प्लांट प्रोटेक्शन और रैपिड जेनरेशन एडवांसमेंट फैसिलिटी का उद्घाटन भी किया.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें