बिहटा-पटना-आरा मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गयी. बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के काली घाट के पास देर शाम तेज रफ्तार बोलेरो को बचाने के क्रम में दो ट्रकों की टक्कर हुई जिसमें एक ट्रक के चालक की मौत हो गयी. वहीं एक ट्रक का कंडक्टर गंभीर रुप से जख्मी है. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये.
बिहटा-पटना-आरा मुख्य मार्ग पर बीच सड़क दर्दनाक हादसा हुआ. जब एक 12 चक्का ट्रक गेंहू लोड कर आरा से पटना की ओर जा रही थी. वही पटना से एक 6 चक्का ट्रक बिहटा के रास्ते आरा जा रही थी. इसी क्रम में बिहटा से आरा जा रही एक बोलेरो 12 चक्के वाले ट्रक के सामने अचानक आ गयी और चालक ने अनियंत्रित होकर बोलेरो को ठोकर मारते हुए 6 चक्के ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि 6 चक्का ट्रक के ड्राइवर की मौत गाड़ी में दबकर ही हो गयी. वहीं खलासी गाड़ी में ही फंसा रह गया.
घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से क्षतिग्रस्त ट्रक से मृतक ड्राइवर और जख्मी खलासी को बाहर निकाला गया. दोनों को बाहर निकालने में हाइड्रा एवं जेसीबी मशीन की मदद ली गयी. मृतक चालक की पहचान बक्सर के नया बाजार निवासी उमा यादव का 25 वर्षीय पुत्र दीपक के रुप में हुई है. वहीं हादसे में जख्मी उप चालक भोजपुर जिले के बिहियां गांव निवासी कपिलदेव साव का पुत्र मिथलेश कुमार है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
Also Read: पटना रिमांड होम मामला: पीड़िता ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका, 50 लाख मुआवजा व नौकरी की मांग
वहीं मौके का फायदा उठाकर 12 चक्का ट्रक का चालक और बोलेरो पर सभी सवार गाड़ी को छोड़ फरार हो गये. बोलेरो सवार यात्रियों के भी जख्मी होने की बात सामने आ रही है. थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह तीन वाहनों की टक्कर में एक ट्रक के चालक की मौत व दूसरे ट्रक के उप चालक के जख्मी होने की पुष्टि की है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan