पटना. प्रदेश में गुरुवार की रात और शुक्रवार को पूरे दिन बिहार में झमाझम बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. वहीं, पूर्वी इलाके में तो 100 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश दर्ज की गयी. इस दौरान पूर्वी चंपारण जिले में जम कर ओलावृष्टि भी हुई. सड़कों पर बर्फ की दो से तीन इंच मोटी परत जम गयी. ओलावृष्टि के दौरान कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया. मुंगेर, नवादा, मोकामा व दक्षिण-पश्चिमी बिहार और उत्तर-पश्चिमी इलाके में भी ओले पड़े. शुक्रवार की देर रात पटना में फिर बारिश हुई.
बगहा में 52 मिलीमीटर, चांदन में 50 मिलीमीटर, पटना में 36, भागलपुर में 37, वाल्मीकिनगर 38, पूसा में 30, शेखपुरा में 18, खगड़िया में 17.5 मुजफ्फरपुर में 15, पूर्णिया में 16, सबौर में 22, छपरा में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. तेज पुरवैया की वजह दिन में ठंडक महसूस की गयी. प्रदेश में रात का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है.
प्रदेश के पूर्वी हिस्से में शनिवार को तेज बारिश होने के आसार हैं. छह फरवरी से प्रदेश के तापमान में काफी कमी आने की संभावना हैं. पटना में भी तेज हवा चलेगी और तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
बारिश के दौरान कुछ जगहों पर ठनका भी गिरा. पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल के ठिकहां में ठनके से गर्भवती महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं तुरकौलिया में दुकान पर ठनका गिरने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी.