13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में 17 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, ज्ञान रंजन बने बरियातू के नये थाना प्रभारी

jharkhand news: रांची के 17 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. इसके तहत 15 पुलिस निरीक्षक सहित 2 अवर निरीक्षक की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. रांची एसएसपी के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी हुई है.

Jharkhand news: रांची के कई पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. इसमें 15 पुलिस निरीक्षक (Police Inspector) रैंक के पुलिस पदाधिकारी हैं, वहीं 2 अवर निरीक्षक (Sub Inspector) रैंक के पुलिस पदाधिकारी हैं. एसएसपी रांची सुरेंद्र कुमार झा के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी की है. वहीं, अविलंब पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने जगह योगदान देने को कहा गया है.

Undefined
रांची में 17 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, ज्ञान रंजन बने बरियातू के नये थाना प्रभारी 2

इन पुलिस पदाधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

एसएसपी रांची सुरेंद्र कुमार झा के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के तहत हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन का ट्रांसफर करते हुए उन्हें बरियातू का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा बारियातू थाना प्रभारी सपना महथा को पुलिस केंद्र, रांची में योगदान देने को कहा गया है.

रवि ठाकुर बनें गोंदा के नये थाना प्रभारी

रिम्स सुरक्षा प्रभारी पुलिस निरीक्षक रवि ठाकुर गोंदा का थाना प्रभारी बनाया गया है. डेलीमार्केट थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह को जगरनाथपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं, जगरनाथपुर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अभय कुमार सिंह को पुलिस केंद्र, रांची भेजा गया है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज कहां होगी बारिश व ओलावृष्टि, कब से साफ होगा मौसम
डेलीमार्केट के नये थाना प्रभारी बनें अवधेश ठाकुर

गोंदा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अवधेश ठाकुर का ट्रांसफर करते हुए उन्हें डेलीमार्केट का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं, एससी/एसटी थाना के थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक राधिका रमण मिंज को पुलिस केंद्र, रांची में पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा पुलिस केंद्र, रांची के पुलिस निरीक्षक विनय कुमार सिंह को हिंदपीढ़ी का नया थाना प्रभारी बनाया गया है.

बुंडू के नये थाना प्रभारी बनें राय सौमित्र पंकज भूषण

बुंडू थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रमेश कुमार को ट्रांसफर करते हुए सोनाहातू को अंचल निरीक्षक बनाया गया है. वहीं, पुलिस केंद्र रांची के पुलिस निरीक्षक राय सौमित्र पंकज भूषण को बुंडू का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. ट्रैफिस पुलिस थाना, गोंदा के थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक असीत कुमार मोदी को पुलिस केंद्र, रांची भेजा गया है.

ट्रैफिक थाना, गोंदा के नये थाना प्रभारी बने नीरज

बेड़ो के अंचल निरीक्षक नीरज को ट्रैफिक थाना, गोंदा के नये थाना प्रभारी बने हैं. वहीं, पुलिस केंद्र रांची के पुलिस निरीक्षक नवल किशोर प्रसाद को बेड़ो का अंचल निरीक्षक बनाया गया है. पुलिस केंद्र, रांची के पुलिस निरीक्षक पंकज कच्छप को एसटी/एससी थाना के नये थाना प्रभारी बनाये गये हैं.

Also Read: जूनियर इंजीनियर के इन पदों पर निकलेगी बंपर वैकेंसी, JSSC ने जारी की अधिसूचना, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन
दो अवर निरीक्षक का भी हुआ ट्रांसफर

मांडर थाना प्रभारी अवर निरीक्षक राणा जंग बहादुर सिंह का ट्रांसफर करते हुए मैक्लस्कीगंज के नये थाना प्रभारी बनाये गये हैं. वहीं, पुलिस केंद्र रांची में पदस्थापित अवर निरीक्षक विनय कुमार यादव को मांडर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें