Attack on Asaduddin Owaisi: यूपी विधानसभा चुनाव के तैयारियों में जुटे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. मामले में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी सचिन पंडित और शुभम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Two persons arrested for firing on the car of AIMIM MP Asaduddin Owaisi yesterday have been sent to 14-day judicial custody: Deepak Bhuker, SP Hapur, Uttar Pradesh
— ANI (@ANI) February 4, 2022
एसपी हापुड़ दीपक भुकर ने बताया कि, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किए गए दो लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही मामले में पुलिस की छानबीन लगातार जारी है. इस बीच भारत सरकार ने AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी की सुरक्षा की समीक्षा की और उन्हें तत्काल प्रभाव से सीआरपीएफ की जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.
दरअसल, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग के मामले में पुलिस की छानबीन लगातार जारी है. ओवैसी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि हापुड़ जिले से दिल्ली लौटते समय अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर गोलीबारी की. सांसद ओवैसी पर हमले के विरोध में आज AIMIM देशभर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन का ऐलान किया था.
इस पूरी घटना के मामले एडीजी प्रशांत कुमार ने बयान जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि फायरिंग के आरोप में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं. वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है. एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया गया है. हमले के पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि, ओवैसी द्वारा विशेष धर्म पर टिप्पणी से आहत होकर दोनों आरोपियों ने फायरिंग की थी.