अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को पोर्न फिल्म रैकेट मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को कोर्ट ने शर्लिन चोपड़ा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. साथ ही जस्टिस विनीत सरन और अनिरुद्ध बोस की पीठ ने बॉम्बे हाईकोर्ट के एक आदेश के खिलाफ एक्ट्रेस द्वारा उनकी अग्रिम जमानत खारिज करने के खिलाफ दायर अपील पर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया. शीर्ष अदालत में चोपड़ा का प्रतिनिधित्व एडवोकेट सुनील फर्नांडिस ने किया.
शर्लिन चोपड़ा के वकील सुनील फर्नांडीस ने कहा कि, मामले के अन्य आरोपियों को पहले ही सुरक्षा दी जा चुकी है. शर्लिन को अभिनेत्री पूनम पांडे के साथ प्राथमिकी में आरोपी बनाया गया है. शीर्ष अदालत ने 18 जनवरी को पूनम को गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की थी. उच्च न्यायालय ने 25 नवंबर, 2021 को उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
Porn film case: SC grants pre-arrest bail to Sherlyn Chopra
Read @ANI Story | https://t.co/Vv20wNU1Fl#SupremeCourt #PornFilmCase pic.twitter.com/EeAxg1AOYB
— ANI Digital (@ani_digital) February 4, 2022
शीर्ष अदालत ने दिसंबर में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कथित तौर पर अश्लील वीडियो डिस्ट्रीब्यूट करने के आरोप में दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की थी. राज कुंद्रा पर भारतीय दंड संहिता की कुछ धाराओं, महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व (रोकथाम) अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. गिरफ्तारी के डर से, राज ने पहले सत्र अदालत से अग्रिम जमानत मांगी, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने यह दावा करते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया कि उन्हें फंसाया गया है.
Also Read: Rocket Boys Review: बहुत ऊंची उड़ान है इस रॉकेट बॉयज की, यहां पढ़ें रिव्यू
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शर्लिन चोपड़ा को हर प्रोजेक्ट के लिए राज कुंद्रा से 30 लाख रुपये का पेमेंट किया गया है. खबरों की मानें तो पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा दोनों ने आरोप लगाया है कि कुंद्रा एडल्ट उद्योग में उनके प्रवेश के लिए जिम्मेदार थे. शर्लिन ने राज कुंद्रा के साथ ऐसे करीब 15 से 20 प्रोजेक्ट किए हैं. पुलिस के मुताबिक राज कुंद्रा के खिलाफ पक्के सबूत हैं. FIR के मुताबिक इस मामले में राज कुंद्रा का नाम पुलिस के सामने शर्लिन चोपड़ा ने लिया था.