देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आयी है. कई राज्यों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपनायी गयी सख्ती अब ढील में बदल रही है. राजस्थान में भी कोरोना गाइडलाइन में राहत दी है. गहलोत सरकार ने रात्रि कालीन कर्फ्यू को खत्म करने का फैसला लिया है. सभी धार्मिक स्थलों को दोबारा शुरू करने का भी फैसला लिया है.
इसके साथ ही फूल,माला, प्रसाद पूजन सामग्री और चादर चढ़ाने की भी अनुमति दे दी गयी है. सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक और धार्मिक कार्य आयोजन में 250 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी गयी है. हालांकि यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस तरह के आयोजन से पहले DOIT के पोर्टल पर या 181 हेल्पलाइन पर सूचना देना अनिवार्य किया गया है. नयी संशोधित गाइडलाइन 5 फरवरी से प्रभावी होंगी.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान में कई तरह के प्रतिबंध लगाये गये थे. सरकार ने प्रदेश में लगाए गए रात्रिकालीन कर्फ्यू (नाइट कर्फ्यू- रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक) को समाप्त कर दिया है. पहले मैदान में खेलने कूदने पर भी रोक लगी थी जिसे पर से भी पाबंदी हटा दी गयी है. ऐसे आयोजन में 250 लोगों के शामिल होने की छूट होगी.इसकी सूचना ऑनलाइन या 181 नंबर पर देनी होगी.