घाघरा प्रखंड के कई गांव के किसानों से आम का फल खरीद कर उसका भुगतान नहीं करने के मामले में घाघरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी कुगांव निवासी मनोज भगत ने करायी है. रांची के मुजफ्फर अंसारी को आरोपी बनाया गया है. दर्ज केस में कहा गया है कि वर्ष 2021 के जून महीने में मुजफ्फर अंसारी कुराग के राजू उरांव के पास आया और आम खरीदने की बात कह कर उससे आम खरीद लिया.
क्योंकि उस समय लॉकडाउन था. आम की फसल बेचने में दिक्कत हो रही थी तो अगल बगल के गांव के आम की खेती करने वाले दर्जनों किसानों ने भी मुजफ्फर के पास आम बेच दिया गया. कुछ लोगों को मुजफ्फर द्वारा एडवांस में पैसा दिया गया. लेकिन बाद में पैसे देने की बात कह कर सारा आम का फल ले गया और पैसा नहीं दिया. लगातार उसके मोबाइल पर संपर्क करने के बाद भी पैसा नहीं दिया.
बाद में अपना मोबाइल भी बंद कर दिया है. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार प्रदीप प्रणव ने बताया कि 2021 जून महीने में रांची के मुजफ्फर अंसारी किसानों का आम का फल खरीद कर पैसा नहीं दे रहा है. तीन लाख से अधिक की राशि किसानों को भरोसा में लेकर मुजफ्फर द्वारा ठगी की गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. शीघ्र ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.