सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (4 फरवरी, शुक्रवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
यूपी-उत्तराखंड के कई जिलों में वर्चुअल रैली करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
-
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सीट से अपना नामांकन भरेंगे
-
वर्ल्ड कैंसर-डे का होगा आयोजन, हेल्थ मिनिस्ट्री चलाएगी अवेयरनेस कैंपेन
-
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज माधोगढ़, उरई और भोगनीपुर में चुनाव प्रचार करेंगे
-
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 22 लाख रु. का ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन जब्त
-
पुणे में निर्माणाधीन बिल्डिंग में हादसा, लोहे की जाली गिरने से 7 की मौत
-
लखनऊ में नशीली दवा खिलाकर सेक्स रैकेट चलाने वाला गिरोह पकड़ा गया
-
बसपा सुप्रीमो मायावती आज यूपी के अमरोहा में जनसभा को संबोधित करेंगी
-
खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी का आज का उत्तराखंड दौरा रद्द किया गया
-
पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री मनोज तिवारी ने किया आईपीएम के लिए रजिस्टर, खेलने की उम्मीद
-
बीजिंग विंटर ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह होगा
-
भारत ने किया विंटर ओलंपिक्स का बहिष्कार, चीन ने गलवान संघर्ष के कमांडर को बनाया है टॉर्च बेयरर
-
मैरिटल रेप पर स्मृति ईरानी ने पुरुषों का किया बचाव
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव देर रात नोएडा पहुंचे. 10 साल बाद सपा प्रमुख का यह नोएडा दौरा किया. इस दौरान तीन चुनाव बीते, लेकिन अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) नोएडा नहीं आए. इसका कारण एक मिथक रहा कि नोएडा जाने वाले पार्टी प्रमुख को चुनाव में हार का सामना करना पड़ता है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षक बहाली में तेजी लाने का निर्देश दिया है. गुरुवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 6421 पंचायतों में हाइ स्कूल की स्थापना की गयी है. सभी पंचायतों में नौवीं और दसवीं की पढ़ाई आरंभ हो चुकी है.
झारखंड राज्य स्थापना दिवस, 2016 (13 -15 नवंबर) के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में गायिका सुनिधि चौहान के कार्यक्रम और विद्यालयों में बच्चों के बीच टी -शर्ट, मिठाई तथा टॉफी वितरण में बरती गयी अनियमितता की जांच एसीबी करेगी.
विमान सेवा के लिए प्रयोग को लेकर अगले माह से नये डॉप्लर रडार का इस्तेमाल शुरू हो जायेगा. डीवीओआर (डॉप्लर वेरी हाइ फ्रिक्वेंसी रेंज) नाम के इस नये रडार को चार करोड़ रुपये खर्च कर लगभग छह महीने के सिविल और इलेक्ट्रिकल वर्क के बाद पूरी तरह सेट किया गया है. 350 किमी दूर से ही यह विमानों पर गहरी नजर रखना शुरू कर देगा और बनारस या रांची पहुंचने से पहले से ही विमान पटना के रडार की पकड़ में रहेंगे.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक ट्वीट कर दावा किया है कि उनकी गाड़ी पर मेरठ से लौटते वक्त तीन से चार राउंड फायरिंग हुई . अब इस फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
Weather Forecast Updates: दिल्ली-बिहार-झारखंड-यूपी सहित देश के अन्य राज्यों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. उत्तर भारत में येलो अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ों में भारी बर्फ और मैदानों में बारिश का अनुमान जताया गया है. यहां जानें आज का मौसम कैसा रहने की संभावना है.
आज कैंसर दिवस मनाया जा रहा है. विश्व भर में हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. साल 1933 में इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई थी और इसके पीछे ये उद्देश्य रहता है कि लोगों को इस बीमारी और इससे बचने के तरीकों को लेकर जागरूक किया जा सके.
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास शिव शक्ति नगर में एक इमारत की पांचवीं मंजिल से दो लड़कियों को नीचे फेंक दिया गया है. एक लड़की की मौत हो गयी और दूसरी घायल है. घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा है. कई गाड़ियों में आग लगा दी गयी है. लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी. घर में तनाव रहेगा. पार्टनरों से मतभेद व कहासुनी हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी व्यक्ति विशेष से कहासुनी हो सकती है. लेन-देन में सावधानी रखें. बनते काम बिगड़ सकते हैं. चोट व दुर्घटना से बचें. नकारात्मकता बढ़ेगी.
विस्तृत खबर