20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Pakistan Tourism: पाकिस्तान से बढ़ रही भारत की नजदीकियां! जानें भारत ने क्या उठाया कदम

India Pakistan Tourism: भारत पाकिस्तान के बीच आने वाले दिनों में नजदीकियां बढ़ेगी? इस बारे में विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत पाकिस्तान के साथ धार्मिक स्थलों को लेकर समझौते के लिए तैयार है. भारत इसपर चर्चा के लिए भी राजी है.

India Pakistan Tourism: भारत पाकिस्तान के बीच आने वाले दिनों में नजदीकियां बढ़ेगी? इस बारे में विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत पाकिस्तान के साथ धार्मिक स्थलों को लेकर समझौते के लिए तैयार है. भारत इसपर चर्चा के लिए भी राजी है. भारत के विदेश मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तान के साथ पर्यटन विस्तार दोनों देशों के पक्ष में है.

इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि, तीर्थ स्थलों की यात्रा को लेकर 1974 के प्रोटोकाल के तहत धार्मिक स्थलों पर यात्रा के लिए भारत पाकिस्तान से बात करने को इच्छुक है. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि, दोनों देशों की सहमति के आधार पर तैयार की गई सूची एवं यात्रा के तरीकों का विस्तार करना दोनों देशों के हित में है. भारत ने कहा है कि इस मामले में वो पाकिस्तान से संवाद को को तैयार है.

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बाच अभी वाघा बॉर्डर और हाल में फिर से शुरू किए गए करतारपुर कॉरिडोर के जरिए ही लोग एक-दूसरे देश में आवाजाही करते हैं. इस कड़ी में हाल ही में पाकिस्तान की ओर से भारत के विदेश मंत्रालय के पास एक प्रस्ताव आया था, जिसमें लाहौर और कराची से दो चार्टर्ड प्लेन को भारत आने की इजाजत मांगी गई थी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी दोनों देशों के धार्मिक पर्यटन को लेकर कहा है कि, 1974 के प्रोटोकाल के तहत धार्मिक स्थलों को लेकर यात्रा का विस्तार करना दोनों देशों के हित में है. इससे पहले इमरान खान की पार्टी के एक हिन्दू सांसद ने भारत से पाकिस्तानी तीर्थ यात्रियों के लिए वीजा जारी करने का आग्रह किया था.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें