16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में बूंदाबांदी के बीच दिन में हुई रात, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई शीतलहर

बरेली में गुरुवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया. सुबह में शुरू हुई बूंदाबांदी देर रात तक होती रही. दोपहर बाद शुरू हुई ठंडी हवाओं ने लोगों को शीतलहर का एहसास करा दिया.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार सुबह से ही बूंदाबांदी ने ठंड बढ़ा दी है. मौसम का मिजाज बदलने से दोपहर के समय आसमान में काली घटाएं आ गई. इन घटाओं से कुछ देर के लिए दिन में रात हो गई. सुबह से रात तक काफी ठंडी हवाएं चल रही थीं. बरेली मंडल के शाहजहांपुर और पीलीभीत में ओले भी पड़े हैं. इससे फसलों को बड़ा नुकसान होने की उम्मीद जताई जा रही है.

हालांकि, मौसम विभाग ने पहले ही गुरुवार और शुक्रवार को बारिश होने की उम्मीद जताई थी, लेकिन इस बूंदाबांदी से आलू, दलहन और तिलहन की फसलों को बड़ा नुकसान होने की उम्मीद जताई जा रही है. शाहजहांपुर और बदायूं में ओले पड़ने से फसलें बर्बाद हुई हैं. इससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें पड़ गई हैं. बूंदाबांदी के साथ तेज हवाओं के शहर का शाहामतगंज, प्रेमनगर बाजार भी दोपहर से ही बंद होने लगा.

Also Read: Sidharth Nath Singh पर क्या सच में हमला करने पहुंचा था बीजेपी कार्यकर्ता? मंत्री-पुलिस के अलग-अलग दावे
बूंदाबांदी में भी चलता रहा प्रचार

बरेली में दूसरे चरण में मतदान होना है. जिसके चलते काफी कम समय है. इसलिए बूंदाबांदी के बीच भी प्रत्याशी सुबह से रात तक प्रचार में जुटे रहे, लेकिन इस दौरान समर्थकों की भीड़ नजर नहीं आई.

Also Read: UP Chunav 2022: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवपाल यादव के ऑफिस पर ताला, क्या चाचा-भतीजे में कुछ गड़बड़?

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें