16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp ने फिर से Ban किये 20 लाख अकाउंट, ये गलतियां करते हैं तो आप भी रहें अलर्ट

व्हाट्सऐप के ये नये प्रतिबंधित अकाउंट्स के आंकड़े नवंबर 2021 में बैन किये गए अकाउंट्स से ज्यादा है. कंपनी ने नवंबर 2021 में भारत में लगभग 17 लाख व्हाट्सऐप अकाउंट्स को बैन किया था.

WhatsApp ने भारत में दिसंबर 2021 लगभग 20 लाख अकाउंट्स को बैन किया है. फेसबुक मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेंजर प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप ने भारत सरकार को सौंपी अपनी मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट में 20,79,000 अकाउंट्स को बैन करने की पुष्टि की है. बता दें कि व्हाट्सऐप के ये नये प्रतिबंधित अकाउंट्स के आंकड़े नवंबर 2021 में बैन किये गए अकाउंट्स से ज्यादा है. कंपनी ने नवंबर 2021 में भारत में लगभग 17 लाख व्हाट्सऐप अकाउंट्स को बैन किया था. यह रिपोर्ट भारत के आईटी रूल्स, 2021 (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) के अनुसार जारी की जाती है. मैसेजिंग प्लैटफॉर्म का कहना है कि इन रिपोर्ट्स में भारत में यूजर्स से मिली शिकायतों के जवाब में व्हाट्सऐप द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी है.

व्हाट्सऐप की इस लेटेस्ट रिपोर्ट में क्या है?

मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप का कहना है कि व्हाट्सऐप की टर्म और कंडीशन का उल्लंघन करने वाले और भारत के कानून का उल्लंघन करनेवाले यूजर्स के अकाउंट को बैन किया गया है. साथ ही, उन अकाउंटस पर भी एक्शन लिया गया है, जिनको लेकर व्हाट्सऐप पर रिपोर्ट दर्ज करायी गई है. व्हाट्सऐप की इस लेटेस्ट रिपोर्ट में 1 दिसंबर, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 तक की अवधि की जानकारी दर्ज की गई है. इस महीने के दौरान, व्हाट्सऐप को कुल 528 शिकायत रिपोर्ट की गई थी. व्हाट्सऐप ने पुष्टि की है कि उसने भारत में कुल 20,79,000 अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. व्हाट्सऐप +91 फोन नंबर के जरिये किसी अकाउंट की पहचान भारतीय के तौर पर करता है.

व्हाट्सऐप ने क्या कहा?

फेसबुक मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेंजर प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप कंपनी ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा है कि शेयर किया गया डेटा 1 दिसंबर, 2021 से दिसंबर 31, 2021 के बीच का है. किसी तरह की अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वालों और कंपनी के रिपोर्ट फीचर के माध्यम से यूजर्स से प्राप्त नेगेटिव फीडबैक के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. हम अपने काम में और अधिक पारदर्शिता लाना जारी रखेंगे और भविष्य की रिपोर्ट में अपने प्रयासों के बारे में अधिक जानकारी शामिल करेंगे. व्हाट्सऐप के मिसयूज का पता लगाना अकाउंट के तहत तीन स्टेप्स में काम करता है- रजिस्ट्रेशन पर, मैसेजिंग के दौरान और नेगेटिव रिएक्शन के जवाब में. प्लैटफॉर्म के मुताबिक, यूजर रिपोर्ट और ब्लॉक के रूप में रिएक्शन पाये जा सकते हैं.

Also Read: WhatsApp पर आप भी बना सकते हैं अपनी फोटो का स्टिकर, जानिए तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें