कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर एक भाजपा सांसद को प्रलोभन देने का आरोप लगाया जा रहा है. दरअसल कल सदन में कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा जोरों से हो रही है. मामले पर भाजपा सांसद कमलेश पासवान का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि संसद में राष्ट्रपति को धन्यवाद प्रस्ताव पर मेरे भाषण के बाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी मेरे पास आये. कांग्रेस नेता ने मुझसे कहा कि पासवान जी, आपने बहुत अच्छा बोला…मुझे लगता है कि यू आर इन रॉन्ग पार्टी… भाजपा सांसद ने आगे कहा कि राहुल गांधी मुझे लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उन्हें अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए.
राहुल गांधी के गलत पार्टी वाले बयान पर कमलेश पासवान ने आगे कहा कि मैं दलित समाज से आता हूं. भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी ने मुझे 3 बार सदन में भेजा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया. इससे बड़ा ओहदा मेरे लिए और क्या हो सकता है. मैं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि कांग्रेस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के साथ क्या किया था ?
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दो हिंदुस्तान बन गये हैं. एक अमीरों के लिए और दूसरा गरीबों के लिए तथा दोनों के बीच खाई बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को सुझाव देता हूं कि वे उन दोनों हिंदुस्तान को साथ लाने की दिशा में काम करें, जिन्हें उनकी सरकार ने सृजित किया है. उन्होंने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने और किसी की बात नहीं सुनने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में देश के समक्ष पेश आ रहीं प्रमुख चुनौतियों की ओर ध्यान नहीं दिया गया. अभिभाषण में नौकरशाही के विचारों को तवज्जो दी गयी और इसमें रणनीतिक दृष्टि का अभाव था. आज युवा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसका कोई उल्लेख नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि देश में 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है.
राहुल ने कोविड संकट की मार झेल रहे असंगठित क्षेत्र और एमएसएमइ सेक्टर के लिए कुछ नहीं किये जाने का आरोप सरकार पर लगाया. उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ लागू हो ही नहीं सकता है, क्योंकि छोटे और मंझोले उद्यम बर्बाद हो चुके हैं.
Also Read: मोदी सरकार की नीतियों से पास आए चीन और पाकिस्तान! अमेरिका ने राहुल गांधी के बयान पर दिया ये जवाबराहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते आज देश आंतरिक एवं बाहरी मोर्चों पर बड़े खतरे का सामना कर रहा है. सरकार की नीति के कारण ही आज चीन एवं पाकिस्तान एक साथ आ गये हैं. मुझे कोई संदेह नहीं है कि चीन के पास स्पष्ट योजना है. इसकी बुनियाद डोकलाम और लद्दाख में रख दी गयी है. यह देश के लिए खतरा है. आपने जम्मू-कश्मीर और विदेश नीति में बहुत बड़ी रणनीतिक गलतियां की हैं. आपने दो मोर्चों को एक मोर्चे में बदल दिया है.
विदेश नीति पर राहुल गांधी के बयान पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कड़ा पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि राहुल गांधी ने संसद में आरोप लगाया कि पाकिस्तान और चीन को मौजूदा सरकार करीब लायी है. उन्हें इतिहास का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए. विदेश मंत्री ने ट्वीट किया कि 1963 में पाकिस्तान ने गैर-कानूनी तरीके से शक्सगाम वैली को चीन को सौंपा. चीन ने पाक अधिकृत कश्मीर के बीचोबीच से गुजरने वाले काराकोरम हाइवे को 1970 के दशक में बनाया.
Posted By : Amitabh Kumar