20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav: बुलंदशहर कांड की पीड़िता के घर पहुंचीं प्रियंका, पुलिस पर आरोप- गलत FIR लिख शव जबरन जलाया

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को अपना दर्द सुनाते हुए परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने जबरन शव जला दिया था. यहां तक की एफआईआर में बलात्कार की धारा भी नहीं लगाई गई है.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव 2022 में हर रोज कुछ नया अपडेट हो रहा है. गुरुवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुलंदशहर में रेप पीड़िता के घर पहुंचीं. उन्होंने पीड़ित परिवार से बात करके उनकी दर्द को बांटने की कोशिश की. कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर इसकी जानकारी भी दी गई है.

बता दें कि बुलंदशहर में भी हाथरस के समान वारदात को अंजाम दिया गया था. जहां रेप करके पीड़िता की हत्या कर दी गई थी. घरवालों का आरोप है कि पुलिस ने लड़की का शव रात में ही जबरन जलवा दिया था. प्रियंका गांधी को अपना दर्द सुनाते हुए परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने जबरन शव जला दिया था. यहां तक की एफआईआर में बलात्कार की धारा भी नहीं लगाई गई है.


यह है मामला

बता दें कि हाथरस कांड की तर्ज पर ही दो साल बाद बुलंदशहर में भी गैंगरेप की घटना सामने आई है. यहां खेत में काम करने गई किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी. हाथरस की तरह यहां पुलिस ने खुद तो शव नहीं जलायाबल्कि परिवार को धमकाकर आधी रात को ही पीड़ित का अंतिम संस्कार करने को कथित रूप से मजबूर किया. परिजनों का आरोप है कि बुलंदशहर और अलीगढ़ की सरहद पर बसे गांव डिबाई-गालिबपुर में 21 जनवरी के इस मामले को पुलिस-प्रशासन ने डरा-धमकाकर दबा दिया था.

पुलिस के फोन से परिजनों को पता चला था

मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, किशोरी के परिजनों के मुताबिक डिबाई गालिबपुर निवासी उनकी 16 वर्षीय भांजी अपने घर पर थी. वह 21 जनवरी को घर से चारा लेने गई थी. दोपहर में धोरऊ गांव निवासी सौरभ शर्मा और उसके तीन साथी उसको जबरन उठाकर कर उसी गांव में ट्यूबवेल पर ले गए. वहां उसके साथ सभी ने गैंगरेप किया गया था. उसके बाद सौरभ ने किशोरी के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस के फोन से परिजनों को घटना का पता चला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें