20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranji Trophy 2022 Schedule: रणजी ट्रॉफी की तारीखों का ऐलान, 62 दिन में 64 मुकाबले, देखें पूरा शेड्यूल

रणजी ट्रॉफी दो चरणों में कराया जाएगा. जिसका पहला चरण 10 फरवरी से 15 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा. जबकि दूसरा चरण 30 मई से 26 जून तक होगा.

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. टूर्नामेंट का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा. पहला चरण फरवरी से मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा. तो दूसरा चरण मई से जून के बीच. इसकी जानकारी बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने राज्य इकाइयों को दी.

रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 10 फरवरी से

रणजी ट्रॉफी दो चरणों में कराया जाएगा. जिसका पहला चरण 10 फरवरी से 15 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा. जबकि दूसरा चरण 30 मई से 26 जून तक होगा.

Also Read: सौरव गांगुली की भारतीय मध्य क्रम को खरी-खरी, कहा- रणजी ट्रॉफी में जाओ और अपना फॉर्म वापस लाओ

चार-चार टीम के होंगे आठ एलीट ग्रुप

रणजी ट्रॉफी का आयोजन दो चरणों में होने से अधिकांश टीम को सिर्फ तीन मैच खेलने को मिलेंगे. इसका मतलब हुआ कि ग्रुप लीग चरण से बाहर होने वाली टीम को बढ़ी हुई मैच फीस का अधिक फायदा नहीं मिलेगा. चार-चार टीम के आठ एलीट ग्रुप बनाए जाएंगे जबकि बाकी बची छह टीम को प्लेट डिविजन में जगह मिलेगी.

Also Read: Domestic Cricket Season: बीसीसीआई ने किया घरेलू सत्र का ऐलान, इस दिन शुरू होगा रणजी ट्रॉफी, देखें पूरा शेड्यूल

62 दिन में 64 मुकाबले

रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान 62 दिन में 64 मुकाबले खेले जाएंगे. पहले चरण में 57 मैच होंगे. दूसरे चरण में सात नॉकआउट मैच होंगे जिसमें चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल और फाइनल होगा.

इन शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले

रणजी ट्रॉफी में एलीट ग्रुप के मैच राजकोट, कटक, चेन्नई, अहमदाबाद, त्रिवेंद्रम, दिल्ली, हरियाणा और गुवाहाटी में खेले जाएंगे. प्लेट लीग मैच कोलकाता में होंगे.

कोरोना के कारण रणजी ट्रॉफी हो चुका था अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

भारत में कोरोना की तीसरी लहर की गंभीरता को देखते हुए बीसीसीआई में रणजी ट्रॉफी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. अगर कोरोना का कहर नहीं होता तो जनवरी से ही मुकाबले शुरू हो जाते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें