बिहार में मौसम का मिजाज एकबार फिर बदलने के आसार हैं. बुधवार की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया. गुरुवार को बिहार के उत्तर-पश्चिम,दक्षिण-पूर्व,उत्तर- मध्य और दक्षिण-मध्य के कुछ इलाकों में सामान्य से मध्यम बारिश के आसार हैं. जानिये शुक्रवार को लेकर मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होगी. विशेष रूप से जमुई, बांका, मुंगेर, कटिहार और भागलपुर में भारी बारिश के साथ ठनका और ओला वृष्टि का पूर्वानुमान है.
आइएमडी ने इन परिस्थितियों में चार फरवरी का विशेष रूप से अलर्ट जारी किया है. पांच तारीख को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. अगले 48 घंटे में बिहार के न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आने की आशंका है. फिलहाल पूरे प्रदेश में सतह से डेढ़ किलोमीटर ऊपर तक पछिया और पश्चिमी विक्षोभ के प्रवाह से इसके ऊपर कुछ नमी युक्त पुरवैया बह रही है.
Also Read: Bihar News: मुखिया की अनोखी पहल, दारू बेचने या सेवन करने वाले की जानकारी देने पर 5100 रुपये इनाम
मौसम विज्ञानियों से मिली जानकारी के मुताबिक सामान्य तौर पर पश्चिमी विक्षोभ फरवरी में अपवाद ही सामने आते हैं. इन सदियों की शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ ने दस्तक दे दी है. मौसम विज्ञानियों के मुताबकि पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद प्रदेश में ठंड का एक नया दौर शुरू हो सकता है,जिसकी वजह से बसंत के मौसम से परे अनुभव होने के आसा बन रहे हैं.
इधर बुधवार को प्रदेश में दिन और रात के तापमान में आंशिक गिरावट आयी है. बुधवार को प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान बेगूसराय रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. प्रदेश में दिन और रात के तापमान अभी भी कमोबेस सभी जगहों पर सामान्य से नीचे चल रहा है. वहीं गुरुवार को राजधानी पटना समेत कइ अन्य जिलों में धूप ने भी राहत दी.
Posted By: Thakur Shaktilochan