24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सीमा पर अभी हम देख रहे हैं जंग का ट्रेलर’, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कही ये बात

सेना प्रमुख जनरल नरवणे सहित भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारी और सेना के सभी कमांडरों ने आज एक अहम बैठक की. उत्तरी और पूर्वी कमान में नेतृत्व में हालिया बदलाव के मद्देनजर इस बैठक में चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा पर स्थिति की परिचालन समीक्षा की गई.

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Army Chief General MM Naravane) ने भारत के समक्ष पेश सुरक्षा चुनौतियों को लेकर कहा है कि हम अभी भविष्य के संघर्षों के कुछ अंश (ट्रेलर) देख रहे हैं. हमारे विरोधी अपने रणनीतिक लक्ष्यों को हासिल करने के प्रयास जारी रखेंगे.

नरवणे ने चीन और पाकिस्तान (China and Pakistan) की ओर से पेश राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर गुरुवार को कहा कि भारत अभी भविष्य के संघर्षों की कुछ झलकियां (ट्रेलर) देख रहा है और उसके विरोधी अपने रणनीतिक लक्ष्यों को हासिल करने के प्रयास लगातार जारी रखेंगे.

चीन और पाकिस्तान पर हमला

जनरल नरवणे ने एक संगोष्ठी को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि भारत अलग तरह की, कठिन तथा बहु-स्तरीय सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है और उत्तरी सीमा पर घटनाक्रम ने पूरी तरह से तैयार और सक्षम बलों की जरूरत को रेखांकित किया है. चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बिना सेना प्रमुख ने कहा कि परमाणु-सक्षम पड़ोसियों के साथ सीमा विवाद साथ ही राज्य प्रायोजित छद्म युद्ध ने सुरक्षा तंत्र एवं संसाधनों के समक्ष चुनौतियां बढ़ा दी हैं.

Also Read: मोदी सरकार की नीतियों से पास आए चीन और पाकिस्तान! अमेरिका ने राहुल गांधी के बयान पर दिया ये जवाब
हम अभी भविष्य के संघर्षों की झलकियां देख रहे हैं

जनरल नरवणे ने कहा कि हम अभी भविष्य के संघर्षों की झलकियां देख रहे हैं. सूचना के क्षेत्र, नेटवर्क और साइबर स्पेस में भी हमें इसके सबूत दिखाई दे रहे हैं. विवादित सीमाओं पर भी ये सब दिखाई दे रहा है. सेना प्रमुख ने कहा कि इन झलकियों के आधार पर हमें भविष्य के लिए तैयार होना होगा. यदि आप आस पास देखेंगे, तो आपको आज की वास्तविकता का एहसास होगा.

साजो-सामान से लैस सक्षम बलों की जरूरत

सेना प्रमुख ने कहा कि उत्तरी सीमा पर ताजा घटनाक्रम देश की संप्रभुता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए आधुनिक तकनीक वाले साजो-सामान से लैस सक्षम बलों की जरूरत को रेखांकित करते हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें