रांची : राज्य में नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर दुमका, चाईबासा एवं बोकारो में विद्यालय बनाये जायेंगे. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.एक विद्यालय के निर्माण पर लगभग 200 करोड़ खर्च किये जायेंगे. तीनों स्कूल के निर्माण पर कुल 600 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इन विद्यालयों में वे सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो वर्तमान में नेतरहाट विद्यालय में हैं.
दुमका व चाईबासा का विद्यालय वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत संचालित किया जा रहा है. विद्यालय का अपना भवन भी नहीं है. वहीं बोकारो में नया विद्यालय खुलेगा. इन विद्यालयों के भवन निर्माण को लेकर जमीन चिह्नित करने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. विद्यालय निर्माण योजना को प्राधिकार समिति से भी मंजूरी मिल गयी है. अगले वित्तीय वर्ष में विद्यालयों का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.
इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय का भी होगा सुदृढ़ीकरण : हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का भी सुदृढ़ीकरण किया जायेगा. विद्यालय में अब 580 छात्राओं के रहने की व्यवस्था होगी . विद्यालय के प्रशासनिक भवन समेत छात्रावास का निर्माण किया जायेगा.
विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन लिया जायेगा. नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली जायेगी. प्रत्येक विद्यालय में 100 बच्चों के नामांकन का प्रावधान है.
दुमका व चाईबासा में भवन निर्माण को लेकर 100 एकड़ से अधिक जमीन चिह्नित की गयी है. वहीं, बोकारो में 100 एकड़ जमीन में विद्यालय का कैंपस बनेगा. भवन निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी.
Posted By : Sameer Oraon