17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेंद्रनगर टर्मिनल पर बनेगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन के लिए भी मिली राशि

बजट के मुताबिक, पावापुरी से नवादा के बीच 35 किमी नयी रेल लाइन के लिए यातायात सर्वेक्षण होगा. बिहारशरीफ और जहानाबाद के बीच एकंगरसराय होते एक नयी रेल लाइन के लिए सर्वेक्षण होगा.

पटना. करबिगहिया की तरह राजेंद्र नगर टर्मिनल के समीप भी रेलवे का केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने की योजना है. साथ ही पटना साहिब स्टेशन के जीर्णोद्धार की भी योजना है. लोकसभा में सोमवार को पेश रेलवे के बजट (2022-23) में इसका प्रावधान किया गया है. रेल बजट में पूर्व मध्य रेल के दस स्टेशनों पर एस्कलेटर लगाने का भी प्रावधान है. बजट के मुताबिक, पावापुरी से नवादा के बीच 35 किमी नयी रेल लाइन के लिए यातायात सर्वेक्षण होगा. बिहारशरीफ और जहानाबाद के बीच एकंगरसराय होते एक नयी रेल लाइन के लिए सर्वेक्षण होगा.

राजेंद्र नगर टर्मिनल पर बनने वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए सिर्फ टोकन मनी के रूप में सात लाख रुपये का ही प्रावधान है. पटना जंक्शन पर सुविधाओं के लिए रेल बजट में विशेष ख्याल रखा गया है. प्लेटफॉर्म संख्या चार से नौ तक बचे हुए भाग में यात्री शेड का निर्माण व ऊपरी पैदल पुल के बदलाव पर 2300 हजार खर्च होंगे. स्टेशनों पर दिव्यांगजनों को सुविधा देने के लिए भी राशि का प्रावधान किया है. पूमरे में विभिन्न स्टेशनों पर लिफ्ट लगाने, दूरसंचार व त्वरित जलापूर्ति प्रणाली विकसित होगा.

बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन के लिए भी राशि मिली

वित्तीय वर्ष 2022- 23 में पूमरे में नयी रेल लाइन के निर्माण के काम में तेजी लाने के लिए 1328 करोड़ आवंटित किया गया है. इससे नेउरा से दनियावां, दनियावां से बिहारशरीफ, बिहारशरीफ से बरबीघा व बरबीघा से शेखपुरा तक विस्तार पर 525 करोड़ खर्च किये जायेंगे. वहीं बिहटा से औरंगाबाद तक ठप पडे नयी रेल लाइन को लेकर एक फिर बजट में प्रावधान है. हालांकि राशि का प्रावधान सिर्फ 50 करोड़ रुपये है. दानापुर रेल मंडल की संसदीय समिति की पिछले दिनों हुई बैठक में सांसदों ने बिहटा-औरंगाबाद की धीमी गति की प्रगति को लेकर मामला उठाया था.

पूमरे के लिए 6549 करोड़ का प्रावधान

बजट में सकरी-हसनपुर के लिए 60 करोड़, खगड़िया-कुशेश्वरस्थान के लिए 60 करोड़, राजगीर-हिसुआ-तिलैया व नटेसर इस्लामपुर के लिए 10 करोड़, अररिया-सुपौल 92 किलोमीटर नयी रेल लाइन के लिए 110 करोड़ का प्रावधान है. रेलवे ने पूमरे में हो रहे आमान परिवर्तन के लिए 164 करोड़, दोहरी लाइन बिछाने के लिए 563 करोड़, यातायात सुविधा के लिए 67 करोड़ आवंटित किया है. रेलवे मंत्रालय ने पूमरे के लिए सभी मदों में होनेवाले खर्च के लिए 6549 करोड़ का आवंटन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें