UP Election 2022: अपना दल कमेरावादी ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन टूटने की सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पंकज निरंजन ने कहा कि हम सपा के साथ हैं. अखिलेश यादव का निर्णय मानेंगे. उन्हें जिताने का काम करेंगे.
पंकज निरंजन ने कहा कि सीटों का निर्णय अखिलेश यादव ही तय करेंगे. हम हर हाल में समाजिक न्याय की लड़ाई अखिलेश यादव के साथ लड़ेंगे. हमारी पूरी तैयारी है, लेकिन अगर हम नहीं लड़े तो भी उन्हें समर्थन देंगे. अखिलेश को हमारी पार्टी ने नेता माना है. हम अपने धर्म को निभा रहे हैं.
Also Read: UP Election 2022: SP सुप्रीमो अखिलेश ने बढ़ाई डिप्टी CM केशव मौर्य की चिंता, पल्लवी पटेल देंगी चुनौती
अपना दल कमेरावादी के राष्ट्रीय महासचिव पंकज निरंजन ने कहा कि सिराथू में अखिलेश यादव को असहजता है, लेकिन फिर भी जो फैसला वो लेंगे, वो ही फाइनल होगा. पंकज ने कहा कि सिराथू सीट से पल्लवी पटेल लड़ेंगी, इसकी जानकारी हमें समाजवादी पार्टी की तरफ से नहीं दी गई है.
Also Read: UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने पूर्वांचल में ठोकी ताल, अपना दल (कमेरावादी) को दिया 18 सीटें
पंकज निरंजन ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपनी परेशानी को हमारे सामने रखा है. इसलिए हम उनकी परेशानी बढ़ाना नहीं चाहते. समाजवादी पार्टी में जगह नहीं है. वह बहुत बड़ी पार्टी है, लेकिन हम सपा के साथ खड़े हैं.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी