13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई ने ईपीएफओ के 20 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया, डेटा शेयर करने के एवज में घूस लेने का आरोप

सीबीआई ने बताया कि फोन की जांच में पासवर्ड यूएएन नंबर शेयर करने की जानकारी मिली साथ ही रिश्वत लिये जाने के सबूत भी मिले.

सीबीआई ने ईपीएफओ, गुंटूर के लगभग 20 अधिकारियों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं. सीबीआई ने निजी पीएफ कंसल्टेंट से ईपीएफओ का डेटा साझा करने के मामले में ईपीएफओ के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पेटीएम, फोनपे और गूगल पे के जरिये दिया गया रिश्वत

सीबीआई ने बताया कि इन अधिकारियों ने पेटीएम, फोनपे और गूगल पे के जरिये धन प्राप्त किया. ईपीएफओ अधिकारियों ने रिश्वत की यह रकम क्लेम के सेटेलमेंट और अन्य नियमित कार्यों को करने के बदले में ली.


फोन की जांच में रिश्वत लिये जाने प्रमाण मिले

सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर सीबीआई ने ईपीएफओ गुंटुर के क्षेत्रीय कार्यालय में औचक निरीक्षण किया. उस दौरान कई अधिकारियों के फोन उनसे जब्त किये गये. फोन की जांच में रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ.

पासवर्ड यूएएन नंबर शेयर किये गये

सीबीआई ने बताया कि फोन की जांच में पासवर्ड यूएएन नंबर शेयर करने की जानकारी मिली साथ ही रिश्वत लिये जाने के सबूत भी मिले. ईपीएफओ मुंबई में ईपीएफ दावों से जुड़े 18 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में सीबीआई ने मुंबई में चार स्थानों पर तलाशी ली, जहां करीब 13.40 लाख रुपये नकद बरामद किये गये.

फर्जी पीएफ अकाउंट खोलकर राशि निकाले

सीबीआई की ओर से बताया कि ईपीएफओ के अधिकारियों ने बंद हो चुकी कंपनियों के कुछ लोगों के नाम से फर्जी पीएफ अकाउंट खोला, जिनमें से प्रत्येक खाते में करीब दो लाख रुपये से चार लाख रुपये जमा हुए प्रदर्शित किये और फर्जी दावे दाखिल कर इन खातों से रकम निकाल ली.

Also Read: CBDC News : आरबीआई के डिजिटल करेंसी को कैश कराया जा सकेगा, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें