15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ पर राहुल गांधी का वार- मेड इन इंडिया हो ही नहीं सकता, सरकार को दिये सुझाव

Rahul Gandhi Speech in Parliament: जिस तरह से हिंदुस्तान को दो हिंदुस्तान में बांटा गया है, उसमें मेड इन इंडिया हो ही नहीं सकता. राहुल गांधी ने इसकी वजह भी बतायी.

Rahul Gandhi Speech in Parliament: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ (Make in India) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से हिंदुस्तान को दो हिंदुस्तान में बांटा गया है, उसमें मेड इन इंडिया (Made in India) हो ही नहीं सकता. राहुल गांधी ने इसकी वजह भी बतायी. साथ ही हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए केंद्र सरकार को सुझाव भी दिये.

अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ी

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर विपक्ष की ओर से चर्चा की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अडानी और अंबानी की मदद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने मोनोपॉली को बढ़ावा दिया. देश का सारा पैसा अपने दो दोस्तों -अडाणी और अंबानी को दे दिये. गरीबों का पैसा छीनकर मोदी ने अपने अमीर दोस्तों को दे दिया. इसकी वजह से देश में गरीबी बढ़ी और अमीर लोग बहुत ज्यादा अमीर हो गये. हिंदुस्तान में अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ रही है.

बेरोजगारी पर सरकार का नहीं है ध्यान

राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में जो बातें कहीं, उसमें बहुत सी चीजें गायब हैं. उन्होंने कहा कि भाषण में ऐसी बातों की चर्चा थी, जिसे किया जाना है. यह नहीं बताया कि क्या किया. राष्ट्रपति के अभिभाषण में गहराई नहीं थी. उनका भाषण ब्यूरोक्रेट के द्वारा तैयार किया गया था, इसलिए उसमें देश को दिशा दिखाने वाली कोई बात नहीं थी. राष्ट्रपति के भाषण से बेरोजगारी का मुद्दा पूरी तरह से गायब था. देश आज दो भागों में विभक्त हो रहा है, इसकी चर्चा उन्होंने अपने भाषण में नहीं की.

Also Read: राहुल गांधी के करीबी RPN Singh ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, भाजपा में शामिल हुए
रेलवे में नौकरी की मांग कर रहे युवाओं की बात नहीं सुन रही सरकार

राहुल गांधी ने कहा कि रेलवे में नौकरी मांग रहे युवाओं के साथ आज क्या हो रहा है, इसकी कोई चर्चा नहीं हुई. कोई इस पर बात नहीं करता. मोदी सरकार के कार्यकाल में एक साल में 3 करोड़ लोगों का रोजगार छिन गया. सरकार ने उनकी मदद नहीं की. उन्होंने मोदी सरकार की जीएसटी और नोटबंदी के लिए भी आलोचना की. कहा कि इसका फायदा अमीरों को मिला. गरीबों का नुकसान हुआ. छोटे उद्योग-धंधे कोरोना काल में तबाह हो गये, लेकिन मोदी सरकार ने उनकी मदद नहीं की.


10 फीसदी लोगों के पास देश के लोगों से ज्यादा पैसा

उन्होंने कहा कि निर्माण क्षेत्र में 46 फीसदी रोजगार कम हुआ. उन्होंने सरकार को सलाह दी कि छोटे एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा दिया जाये, क्योंकि वही रोजगार का सृजन कर सकते हैं. राहुल ने कहा कि आज सिर्फ 10 फीसदी लोगों के पास भारत के बाची लोगों से ज्यादा धन है. उन्होंने कहा कि ऐसा किसने किया. ये नरेंद्र मोदी ने किया. उन्होंने सरकार को सलाह दी कि दो हिंदुस्तान को जोड़िये. सबको मदद दीजिए. अपने दोस्तों को धन बांट रहे हैं. इसको बंद कीजिए.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें