13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: पहले चरण में 615 में से 156 उम्मीदवार दागी, ADR की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

पहले चरण के लिए 623 में से 615 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया गया है, जो पहले चरण की 58 सीटों पर लड़ रहे हैं. इसमें 615 में से 156 (25 फीसदी) उम्मीदवारों ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

UP Election ADR Report: उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों पर दर्ज मामलों की जानकारी दी. लखनऊ में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि पहले चरण के लिए 623 में से 615 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया गया है, जो पहले चरण की 58 सीटों पर लड़ रहे हैं. इसमें 615 में से 156 (25 फीसदी) उम्मीदवारों ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले

  • सपा के 28 में से 21 (75%)

  • रालोद के 29 में से 17 (59%)

  • बीजेपी के 57 में से 29 (51%)

  • कांग्रेस के 58 में से 21 (36%)

  • बसपा के 56 में से 19 (34%)

  • आप के 52 में से 8 (15%)

उम्मीदवारों पर गंभीर मामले भी दर्ज 

एडीआर ने गंभीर आपराधिक मामलों से जुड़ी जानकारी भी दी है. एडीआर के मुताबिक समाजवादी पार्टी के 61% , आरएलडी के 52%, बीजेपी के 39%, कांग्रेस के 19%, बीएसपी के 29% और आप के 10% उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

एडीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 12 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित किए हैं. इनमें से एक उम्मीदवार ने अपने ऊपर बलात्कार से संबंधित मामला घोषित किया है. हत्या से संबंधित मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 6 है. हत्या के प्रयास से संबंधित मामले घोषित करने वाले उम्मीदवार 30 हैं. इनके ऊपर आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज हैं.

31 निर्वाचन क्षेत्र संवेदनशील- एडीआर

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के पहले चरण में 58 में से 31 (53%) संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र हैं जहां तीन या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. चिंता की बात यह है कि पहले चरण में उम्मीदवारों के चयन में राजनीतिक दलों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. उन्होंने आपराधिक मामले वाले 25% उम्मीदवारों को टिकट देने की प्रथा जारी रखी है.

Also Read: UP Chunav 2022: आपने वैक्सीन लगवाई, ठीक है, अब चुनाव में विपक्षियों को डोज देने की बारी- CM योगी
पहले चरण में 3.72 प्रतिशत औसत संपत्ति

एडीआर के मुताबिक 615 उम्मीदवारों में से 280 (48%) करोड़पति हैं. पहले चरण के उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 3.72 करोड़ है. सपा के 28 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 13.23 करोड़, बीजेपी के 57 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 12.01 करोड़ और आरएलडी के 29 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 8.32 करोड़ है. वहीं, बीएसपी के 56 उम्मीदवारों की संपत्ति 7.71 करोड़, कांग्रेस के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.08 करोड़ है और आप के 52 उम्मीदवारों की संपत्ति 1.12 करोड़ है.

सबसे ज्यादा रालोद में करोड़पति

  • आरएलडी के 29 में से 28 (97%)

  • बीजेपी के 57 में से 55 (97%)

  • बीएसपी के 56 में से 50 (89%)

  • एसपी के 28 में से 23 (82%)

  • कांग्रेस के 58 में से 32 (55%)

  • आप के 52 में से 22 (42%)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें