25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा में पूछा गया सवाल आर्टिकल 370 हटने के बाद कितने आतंकी मारे गये, मंत्री ने दिया जवाब

जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 के हटने के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में लगाम लगी है. पत्थर बाजी और विरोध प्रदर्शन भी कम हुए हैं. राज्यसभा में आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटनाओं को लेकर सवाल पूछा गया.

जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 के हटने के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में लगाम लगी है. पत्थर बाजी और विरोध प्रदर्शन भी कम हुए हैं. राज्यसभा में आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटनाओं को लेकर सवाल पूछा गया.

इधर मंत्री दे रहे थे जवाब उधर कश्मीर में मारा गया एक और आतंकी

इसमें कितने सुरक्षाकर्मी आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हैं इसकी भी जानकारी मांगी गयी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इन सवालों का जवाब दिया. एक तरफ वह सवालों का जवाब दे रहे थे तो दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक और आतंकी को मार गिराया. कॉ तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गयी जिसमें एक आतंकवादी मारा गया.

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दी जानकारी 

राज्यसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद कुल 439 आतंकवादी मारे गए. इन घटनाओं में नागरिकों और सुरक्षाबलों की भी मौत हुई है. इस दौरान 98 नागरिक और 109 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए. आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में कुल 541 आतंकवादी घटनाएं हुए.

भारत में कुल 42 संगठन आतंकी के रूप में चिन्हित 

इससे पहले राज्यसभा में आतंकी संगठनों और उन लोगों की जानकारी दी गई थी, जिन्हें भारत में आतंकी के तौर पर चिन्हित किया गया. सरकार ने बताया कि भारत में कुल 42 संगठन ऐसे हैं, जिन्हें आतंकी संगठन के तौर पर लिस्ट किया गया है. वहीं 31 ऐसे लोग हैं, जिन्हें यूएपीए के तहत आतंकवादी के तौर पर चिन्हित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें