16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के इन 6 फार्मेसी कॉलेज में छात्र नहीं ले सकेंगे दाखिला, कई संस्थानों में घटी सीटें, जानें वजह

झारखंड के कई फार्मेसी कॉलेज में सीटें घटा दी गयीं हैं, साथ ही साथ राज्य के 6 संस्थानों में दाखिला भी नहीं होने वाला है. आरोप है कि इन्होंने फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों का पालन नहीं किया है

Jharkhand News, Ranchi News रांची : फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने राज्य के 12 फार्मेसी संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की है. इनमें से छह ऐसे फार्मेसी संस्थान है जो, सत्र 2022-23 के लिए अब पाठ्यक्रम का संचालन नहीं कर सकेंगे. साथ ही इनकी मान्यता को वर्तमान सत्र के लिए रद्द कर दिया गया है. वहीं, छह फार्मेसी संस्थान के विभिन्न कोर्स के लिए सीटें घटा दी गयी है.

इन संस्थानों पर फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के नियम व शर्त का पालन न करने की शिकायत लगातार मिलती रही थी. साथ ही फार्मेसी संस्थान के गलत तरीके से संचालन पर भी कार्रवाई की गयी है. शिकायतों को देखते हुए काउंसिल की 357वीं कार्यकारिणी कमेटी ने अंतिम निर्णय लेकर संस्थानों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है. राज्य के चिन्हित किये गये इन 12 फार्मेसी संस्थानों में डी फार्मा और बी फार्मा की पढ़ाई हो रही थी.

इन संस्थानों में सत्र 2022-23 के लिए नामांकन पर रोक

संस्था का नाम कोर्स

टिला इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस रामगढ़ डी फार्मा

वाइबीएन यूनिवर्सिटी राजाउलातु रांची डी फार्मा व बी फार्मा

हेरिटेज फार्मेसी कॉलेज गढ़वा डी फार्मा

आरपी कॉलेज ऑफ फार्मेसी गढ़वा डी फार्मा

तुपुदाना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस रांची डी फार्मा

बंसीधर कॉलेज ऑफ फार्मेसी पलामू डी फार्मा

छह फार्मेसी कॉलेज की घटायी गयी सीटें

संस्था का नाम कोर्स घटी सीटें

पितांबरा कॉलेज फार्मेसी, कृष्ण नगर, बूटी, रांची डी फार्मा 20

उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी रांची बी फार्मा 40

त्रिवेणी कॉलेज ऑफ फार्मेसी रांची डी फार्मा 20

पलामू इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी डी व बी फार्मा 20-20

बीएलएम स्कूल ऑफ फार्मेसी देवघर डी फार्मा 20

स्कूल ऑफ फार्मेसी साईं नाथ यूनिवर्सिटी रांची बी फार्मा 40

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें