हाजीपुर. वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में बिजली विभाग के एक लाइनमैन को बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर पुलिस ने चालान कर दिया. इससे नाराज लाइनमैन ने पुलिस थाने का कनेक्शन काट दिया. मामला हाजीपुर के महिला थाने का है. बिजली कटने के बाद पुलिस कर्मी अंधेरे में मोबाइल का फ्लैश जलाकर काम करते रहे.
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम हाजीपुर महिला थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिजली विभाग के लाइन मैन को रोका और कागज दिखने को कहा, लेकिन गाड़ी के कागजात पूरे नहीं थे. ऐसे में सिपाही ने कर्मी के हाथ में चालान काट थमा दिया.
इधर, चालान कटने से नाराज बिजली विभाग का कर्मचारी तुरंत थाने के सामने लगे खंभे पर चढ़ गया और थाने की लाइन काट दी. बिजली गुल होने के बाद घंटों ड्रामा चला. हालांकि, दो विभागों की बात होने की वजह से अधिकारियों ने आपस में सुलह कर लिया. वहीं, वापस से कनेक्शन जोड़ा गया.
बताया जाता है कि जब पुलिस कर्मियों को पता चला कि थाने की बिजली काट दी गयी है तो उन्होंने थाना अध्यक्ष को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष ने बिजली काटने वाले कर्मी को पकड़ कर थाने लाने का निर्देश दिया.
पुलिस उसे पकड़ कर थाने लायी. वहीं, विभाग के अधिकारियों को भी थाने पर बुलाया गया. बिजली विभाग के जेई थाने पर आये. वहां अंधेरे में पुलिस कर्मी ने उन्हें पूरा मामला बताया. पूरा मामला सुनने के बाद जेई ने लाइनमैन को कनेक्शन जोड़ देने को कहा.