19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2022: पटना को भी मिलेगी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, मेट्रो के लिए और राशि, जानें क्या रहेगा खास

वंदे भारत ट्रेन की सौगात पटना को भी मिलेगी. इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. इधर, केंद्रीय बजट में पिछले साल के मुकाबले मेट्रो परियोजनाओं के लिए अधिक राशि का आवंटन होने से पटना मेट्रो के काम की रफ्तार भी तेज होने की उम्मीद जगी है.

पटना. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश बजट में अगले तीन साल में 400 नयी वंदे भारत ट्रेनों का विकास व निर्माण किये जाने की घोषणा की गयी है. इसका लाभ पटना को मिलने की उम्मीद है. वंदे भारत ट्रेन की सौगात पटना को भी मिलेगी. इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. इधर, केंद्रीय बजट में पिछले साल के मुकाबले मेट्रो परियोजनाओं के लिए अधिक राशि का आवंटन होने से पटना मेट्रो के काम की रफ्तार भी तेज होने की उम्मीद जगी है.

लखनऊ-पटना के बीच चलने की संभावना

75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पर पीएम ने वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. इसके बाद रेलवे बोर्ड ने लखनऊ-पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने पर प्लानिंग की थी. इसका फायदा अब मिलने की संभावना है. लखनऊ से वाया गोरखपुर व पाटलिपुत्र जंक्शन होते हुए पटना तक चलेगी. नॉर्थ ईस्ट रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना है. इसका लाभ भी सूबे के लोगों को मिलेगा. बनारस, गया होते हुए हावड़ा तक चलने पर भी राज्य के लोगों को सुविधा मिलेगी. हालांकि वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे बोर्ड से निर्णय लिया जायेगा.

क्या रहेगा खास

वंदे भारत ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे है. लेकिन कुछ रूटों पर अभी 110 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. इस हिसाब से इस रूट पर ट्रेन के चलने के लिए ट्रैक दुरुस्त है. इस रूट पर ट्रेनों की गति अभी 130 किलोमीटर प्रति घंटे है. 16 कोच वाली यह ट्रेन एल्युमिनियम से बनने के कारण इसका वजन 50 टन हल्का होगा.

स्टेशन के विकास में आयेगी तेजी

बजट में स्टेशनों के विकास पर जोर दिया गया है. इसके तहत पूर्व मध्य रेल में 10 स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाना है. इसमें राजेंद्र नगर टर्मिनल, गया, बेगूसराय सहित अन्य स्टेशन शामिल है. अब इन स्टेशनों के विकास में तेजी आयेगी. इससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.

बिहार को भी कार्गो टर्मिनल

बजट में पीएम गति शक्ति योजना में कार्गो टर्मिनल बनाये जाने पर जोर दिया गया है. बिहार में कार्गो टर्मिनल बनाये जाने की संभावना है, ताकि इसका लाभ किसानों व मध्यम उद्यमों को मिलेगा. रेलवे के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि बिहार में चल रहे प्रोजेक्ट के लिए राशि का प्रावधान होने से तेजी से काम होगा. डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर का काम भी भी तेजी से होगा.

रफ्तार पकड़ेगा मेट्रो परियोजना का काम

केंद्रीय बजट में पिछले साल के मुकाबले मेट्रो परियोजनाओं के लिए अधिक राशि का आवंटन होने से पटना मेट्रो के काम की रफ्तार भी तेज होने की उम्मीद जगी है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2022-23 में देश की सभी मेट्रो परियोजनाओं के लिए 19,130 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. पिछले वित्तीय वर्ष में यह राशि 18,978 करोड़ रुपये थी. इस राशि में से पटना मेट्रो रेल परियोजना को भी पर्याप्त राशि मिलनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें