16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2022 Impact : इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर आयी अच्छी खबर, वित्त मंत्री ने दी बड़ी सौगात

Budget 2022 Impact: केंद्रीय बजट 2022 ने ईवी सेक्टर को बढ़ावा देने की कोशिश में भारत में बैटरी स्वैपिंग तकनीक को प्रोत्साहन देने के लिए एक नयी नीति का प्रस्ताव दिया गया है.

Budget 2022 For Automobile Sector : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए देश का आम बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने अपने केंद्रीय बजट 2022 के भाषण के दौरान कहा कि बैटरी स्वैपिंग नीति लायी जाएगी और इंटरऑपरेबिलिटी मानकों को एक औपचारिक रूप दिया जाएगा.

EV सेक्टर को सौगात

केंद्रीय बजट 2022 ने ईवी सेक्टर को बढ़ावा देने की कोशिश में भारत में बैटरी स्वैपिंग तकनीक को प्रोत्साहन देने के लिए एक नयी नीति का प्रस्ताव दिया गया है. हाल के कुछ सालों में इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं में तेज वृद्धि और सेगमेंट में ईवी अपनाने में वृद्धि के साथ केंद्र की नयी नीति का मकसद आनेवाले दिनों में भारत के ईवी बुनियादी ढांचे को और मजबूत करना है.

बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी के बेनिफिट्स

बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम में और एफिशिएंसी को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे बड़े पैमाने पर बैटरी स्टेशन स्थापित करने के लिए एक बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी लायी जाएगी और इंटरऑपरेबिलिटी स्टैंडर्ड्स तैयार किये जाएंगे. निजी क्षेत्र को एक सेवा के रूप में बैटरी और ऊर्जा के लिए सस्टेनेबल और इनोवेटिव मॉडल डेवलप करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

Also Read: Budget Impact: मोबाइल फोन खरीदना सस्ता, तो रीचार्ज कराना महंगा होगा, जानें डीटेल
Also Read: RBI Digital Currency: रिजर्व बैंक लायेगा ब्लॉक चेन पर आधारित डिजिटल करेंसी, बड़ा टैक्स भी लगेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें