24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भभुआ और चांद बाईपास के लिए केंद्र ने स्वीकृत की राशि, 179.86 करोड़ से जाम की भी समस्या होगी दूर

बिहार के कैमूर में एनएच-219 के भभुआ और चांद बाईपास के निर्माण और मौजूदा सड़का को 2 लेन करने के लिए केंद्र सरकार ने 179.86 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है. पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी दी.

कैमूर के भभुआ व चांद में दो बाइपास सड़कों का निर्माण होगा. केंद्र सरकार से इन सड़कों की स्वीकृति मिलने के बाद अब इसकी राशि भी स्वीकृत कर दिया है. केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिये दी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को एक ट्वीट के जरिये ये जानकारी दी है कि बिहार के कैमूर जिला में NH-219 के भभुआ और चांद बाईपास के निर्माण और मौजूदा सड़क को टू-लेन (पेव्ड शोल्डर के साथ) करने के लिए 179.86 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गयी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये 16 किमी लंबी होगी सड़क होगी. कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ, चैनपुर और चांद प्रखंड को जोड़ने वाली ये बाईपास सड़क उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में जाकर मिलेगी. यहां NH2 में जाकर ये सड़क मिल जाएगी.

Also Read: Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, बिहार के लिए कितना रहा मंगल, यहां देखें

जानकारी के अनुसार, इस परियोजना से चांद व भभुआ में जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा. मोहनिया स्थित एनएच-2 से भभुआ आने वाली एनएच 219 सड़क भभुआ- चैनपुर- चांद होते हुए यूपी के चंदौली में एनएच-2 में जाकर मिलती है.

भभुआ व चांद में बाइपास सड़क के निर्माण से एक तरफ जहां लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी वहीं दूसरी तरफ कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. भभुआ शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश कर जाने से अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती है. लोगों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है.

इधर चांद-चौनपुर सड़क यूपी को जोड़ती है और बिहार की बड़ी आबादी इस सड़क से सफर करती है. चांद बाजार में वाहनों के प्रवेश के कारण जाम का सामना करना पड़ जाता है. बाजार से बाहर से होकर बाइपास सड़क बनने से लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें