16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से पलामू में 3 लोगों की मौत, विरोध में सड़क जाम

jharkhand news: 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार गिरने से पलामू के लहर बंजारी गांव में 3 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 3 लोग घायल हो गये. घायलों में एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने उंटारी-मंझीआंव पथ को जाम कर दिया.

Jharkhand news: पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी गांव में 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में तीन लोग जख्मी भी हो गये हैं. जख्मी में एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. तीनों को इलाज के लिए गढ़वा के मझिगांव स्थित रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के विरोध में ग्रामीणो ने सड़क जाम कर दिया है.

मृतक और घायलों के नाम

मृतकों में लहर बंजारी गांव के नावाडीह टोला के सुरेश चौधरी (55 वर्ष), बुटन चौधरी (42 वर्ष) और कुश्वर चौधरी (24 वर्ष) के नाम शामिल हैं, जबकि जख्मी लखन चौधरी (65 वर्ष), रामसुंदर चौधरी (62 वर्ष) और रामकेश्वर चौधरी (63 वर्ष) हैं.

धूप सेंक रहे लोगों पर गिरा 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार

बताया गया कि मंगलवार की दोपहर लहर बंजारी गांव में कुछ लोग कोयल नदी में स्नान करने के बाद एक सार्वजनिक चबूतरा पर बैठकर धूप सेंक रहे थे. इसी बीच हवा चलने से 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार टूटकर चबूतरा पर गिरा, जिससे चबूतरा पर बैठे लोग इसकी चपेट में आ गयी. इस दौरान तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गया.

Also Read: पेड़ काटने का मामला फिर पकड़ा तूल, खूंटी के टोडंकेल गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
घटना के बाद मची अफरा-तफरी

घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. तार गिरने के बाद तत्काल इसकी सूचना मोहम्मदगंज विद्युत सब स्टेशन को दी गयी, लेकिन जब तक बिजली काटी जाती, तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. बता दें कि कोयल नदी में नहाने के बाद रोजना चबूतरा पर बैठकर लोग धूप तापते थे. चबूतरा के ऊपर से गुजरे 11 हजार का हाइवोल्टेज तार एकाएक टूट कर गिर गया. इधर, बताया गया कि मृतक कुश्वर चौधरी की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी. उसकी कोई संतान नहीं है. वहीं, सुरेश और बूटन की तीन-तीन बच्चे हैं.

सड़क जाम कर ग्रामीणों का प्रदर्शन, पलामू-गढ़वा के बीच आवागमन ठप

बिजली विभाग के रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंझीआंव पुल के समीप उंटारी-मंझीआंव पथ को जाम कर दिया. इससे पलामू-गढ़वा के बीच आवागमन ठप हाे गया. दोनों छोर पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. प्रदर्शनकारी विद्युत विभाग के वरीय अधिकारी को मौके पर आकर मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे. टायर जलाकर प्रदर्शन किया किया. विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी.

चबूतरा निर्माण को लेकर ग्रामीण पहले भी कर चुके थे विरोध

ग्रामीणों का कहना है कि चबूतरा के ऊपर से मात्र 5 मीटर की ऊंचाई पर बिजली का तार गुजरा है. कई बार तार की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की गयी, लेकिन बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने अनसुना कर दिया. नतीजा यह घटना हुई. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि वे लोग गांव में चबूतरा निर्माण का विरोध कर रहे थे. बावजूद विवादित जगह पर चबूतरा बनाया गया.

Also Read: शिक्षकों की नई पहल, हजारीबाग के बड़कागांव क्षेत्र में टोला क्लास के सहारे बच्चों को मिल रही शिक्षा
मौके पर पहुंची पुलिस

इधर, घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर उंटारी, पांडु और रेहला थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस निरीक्षक राज बल्लभ पासवान लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन प्रभावित परिवार और ग्रामीण मुआवजा की मांग पर अड़े हुए हैं. ग्रामीणों के विरोध से क्षेत्र में वाहनों की लंबी लाइन लगी है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें