17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2022 में ड्रोन शक्ति को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, स्टार्टअप को बूस्ट करेगी सरकार

बजट 2022 के दौरान ड्रोन शक्ति का ऐलान किया गया है, जिससे देश में ड्रोन इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही अब विभिन्न कामों के लिए ड्रोन्स का इस्तेमाल भी संभव हो पाएगा.

Budget 2022 Drone Shakti : देश में ड्रोन्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. भारत में ड्रोन इंडस्ट्री को अब और ज्यादा बढ़ावा मिलने जा रहा है क्योंकि Budget 2022 में ड्रोन शक्ति का ऐलान कर दिया गया है. बजट 2022 के दौरान ड्रोन शक्ति का ऐलान किया गया है, जिससे देश में ड्रोन इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही अब विभिन्न कामों के लिए ड्रोन्स का इस्तेमाल भी संभव हो पाएगा.

आम बजट 2022-23 में देश में ड्रोन तकनीक का उपयोग बड़े पैमाने पर बढ़ाने की बात कही गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट के प्रस्तावों को पढ़ते हुए कहा कि फसल आकलन, भूमि रिकॉर्डर के डिजिटलीकरण और कीटनाशकों एवं पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए ‘किसान ड्रोन’ के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा.

वित्त मंत्री नेकहा कि विभिन्न अनुप्रयोगों के जरिये ‘ड्रोन शक्ति’ को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ ‘एक सेवा के रूप मेंड्रोन (डीआरएएएस)’ के लिए स्टाटर्अप्स को बढ़ावा दिया जाएगा. सभी राज्यों में स्थित चुनिंदा आईटीआई में कौशल बढ़ाने के लिए आवश्यक पाठ्यक्रम शुरू किये जाएंगे.

Also Read: India Budget 2022: डाकघर खातों और बैंक खातों के बीच हो सकेगा पैसों का ऑनलाइन ट्रांसफर
Also Read: RBI Digital Currency: रिजर्व बैंक लायेगा ब्लॉक चेन पर आधारित डिजिटल करेंसी, बड़ा टैक्स भी लगेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें