23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘नागिन 6’ की वजह से Tejasswi Prakash बनीं बिग बॉस 15 की विनर? अब एक्ट्रेस बोलीं- मैं आइसक्रीम नहीं हूं…

एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विनर रहीं और प्रतीक सहजपाल रनरअप रहे. करण कुंद्रा तीसरे नंबर पर रहे. अब तेजस्वी ने शो जीतकर कई लोगों की भौंहें चढ़ा दी हैं.

एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विनर रहीं और प्रतीक सहजपाल रनरअप रहे. करण कुंद्रा तीसरे नंबर पर रहे. अब तेजस्वी ने शो जीतकर कई लोगों की भौंहें चढ़ा दी हैं. कई सेलेब्स और प्रशंसकों की राय है कि वो जीतने के लायक नहीं थी. अब बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी जीत के बारे में बात की है. उन्होंने माना कि लोग उनके खिलाफ थे. उन्होंने कहा है कि जब उन्होंने शो में अपने सफर का वीडियो देखा तो उन्हें एहसास हुआ कि कई बार चीजें उनके खिलाफ होती हैं.

कोई नहीं चाहता था कि मैं जीतूं

उन्होंने आगे कहा कि, आखिर तक और जब वह मंच पर थी तब भी स्टूडियो में कोई नहीं चाहता था कि वह जीते. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें ट्रॉफी हाथ में मिली, तब तक सभी को उम्मीद थी कि वह हारेंगी. “हालांकि, गणपति बप्पा और मेरे फॉलोवर्स के पास कई प्रोजेक्ट्स थे. मैं हमेशा विश्वास करूंगा कि जिसके साथ कोई नहीं होता उसके साथ खुदा होता है.”

इसलिए हुई नागिन ऑफर

तेजस्वी ने आगे कहा कि, कई लोगों की यह भी राय थी कि उन्हें बिग बॉस 15 का विजेता बनाया गया है क्योंकि वह नागिन 6 का हिस्सा हैं. ” उन्होंने कहा, इसमें किसी की कोई गलती नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे नागिन की पेशकश की गई थी क्योंकि मैं बीबी पर अच्छा काम कर रही थी. अगर मैंने बीबी नहीं जीता होता तो भी मुझे नागिन ऑफर होती. मेरी जीत मेरी जीत है.”

तेजस्वी ने कसा तंज

उन्होंने लिखा कि, जब तेजस्वी को विजेता घोषित किया गया तो सेट पर बिल्कुल सन्नाटा था. उनके ट्वीट में लिखा था, “LoL!!! अनाउंसमेंट स्टूडियो में सन्नाटा सब कुछ कह गया. बीबी 15 में सिर्फ केवल एक योग्य विजेता है, और दुनिया ने उसे चमकते देखा. प्रतीक सहजपाल आपने दिल जीत लिया. हर एक मेहमान जो अंदर गया, आप उनके चहेते थे, जनता आपको प्यार करती है. अपना सिर ऊंचा रखें.’

Also Read: Pushpa: The Rise के हिंदी वर्जन की कमाई 100 करोड़ के पार, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड
मैं आइसक्रीम नहीं हूं, मैं इंसान हूं

ईटाइम्स के साथ बातचीत में तेजस्वी ने अपनी आलोचना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि वह नहीं चाहती कि हर कोई उनकी जीत की सराहना करे. उन्होंने कहा, “मुझे किसी से मेरी जीत की सराहना करने की उम्मीद क्यों करनी चाहिए? मेरे परिवार और मुझे खुश होना चाहिए कि मैं जीत गयी और मेरे प्रशंसकों को खुश होना चाहिए कि उनकी कड़ी मेहनत रंग लाईं. मेरे नफरत करने वालों को खुश क्यों होना चाहिए कि मैं जीत गया? मेरा मेरी जीत से नफरत करने वाले जाहिर तौर पर दुखी होंगे. उन्हें दुखी होने का अधिकार है. हर कोई मुझसे प्यार करने वाला नहीं है. मैं आइसक्रीम नहीं हूं, मैं इंसान हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें