10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट 2022 में आम आदमी को मिला झुनझुना, गोता लगाकर फिर चढ़ा शेयर बाजार.. सेंसेक्स में 343.97 अंकों की बढ़त

बजट 2022: फिलहाल, सेंसेक्स 343.97 अंक उछलकर 58,014.17 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 237.80 बढ़कर 17,339.80 पर पहुंच गया है.

मुंबई : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश कर दिया है, लेकिन इस बजट से आम आदमी को राहत न के बराबर दी गई. बजट में आम आदमी के हाथ झुनझुना आते ही घरेलू शेयर बाजार धड़ाम हो गया और उसके बाद फिर चढ़ गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के चौथे बजट भाषण के बाद शेयर बाजार का रिएक्शन लगभग फ्लैट बना हुआ है. इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के विशेष जोर देने से इस सेक्टर की कंपनियों के शेयर में जरूर बढ़त दर्ज की गई है. लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी में कोई खास बढ़ोत्तरी नहीं देखी गई है. सुबह से ही तेजी का रुख लिए सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और अभी ये करीब 343.97 अंक की बढ़त के साथ 58,358.14 के आसपास है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण शुरू करने के बाद मध्य सत्र के सौदों में सेंसेक्स 800 अंक से अधिक चढ़कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सलामी दी. निफ्टी में भी बढ़त दर्ज की गई. इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 842.07 अंक या 1.45 प्रतिशत बढ़कर 58,856.24 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 165.50 अंक या 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 17,505.35 अंक पर था. सेंसेक्स में सबसे अधिक 5.30 प्रतिशत की बढ़त सन फार्मा में हुई.

इसके अलावा, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. 30 शेयरों में से 27 हरे निशान में थे. दूसरी ओर भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लाल निशान में थे. पिछले सत्र में सेंसेक्स 813.94 अंक यानी 1.42 फीसदी की बढ़त के साथ 58,014.17 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 237.90 अंक या 1.39 फीसदी मजबूत होकर 17,339.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आज मंगलवार को संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा. वसंत ऋतु में पेश हो रहे बजट में राहत की उम्मीद में मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार बम बम नजर आ रहा है. बाजार खुलने के साथ शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 582.85 अंकों की बढ़त के साथ 58,597.02 अंक पर खुला.

इसके साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 156.20 अंकों की बढ़त के साथ 17,496.05 अंक पर पहुंच गया. फिलहाल, सेंसेक्स 813.94 अंक उछलकर 58,014.17 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 237.80 बढ़कर 17,339.80 पर पहुंच गया है.

परंपरा को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में अगले वित्तीय वर्ष के लिए केंद्रीय बजट 2022 पेश करेंगी. केंद्रीय बजट एक देश के रूप में भारत की वार्षिक रिपोर्ट है. इसमें एक विशेष वित्तीय वर्ष की समाप्ति के लिए भारत सरकार का राजस्व और व्यय शामिल है, जो 1 अप्रैल से 31 मार्च तक चलता रहता है. सरकार की इस बजट से आम आदमी के साथ-साथ बाजार को भी बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

वॉल स्ट्रीट के लिए एक अस्थिर महीने के अंत में अमेरिकी शेयर सोमवार को उच्च स्तर पर बंद हुए, जहां तकनीक-भारी नैस्डैक ने इस साल की अब तक की सबसे खराब शुरुआत से परहेज किया और एसएंडपी 500 ने 2009 के बाद से अपना सबसे कमजोर जनवरी प्रदर्शन दर्ज किया. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 406.39 अंक या 1.17 प्रतिशत बढ़कर 35,131.86 पर, एसएंडपी 500 83.7 अंक या 1.89 प्रतिशत बढ़कर 4,515.55 पर और नैस्डैक कंपोजिट 469.31 अंक या 3.41 प्रतिशत बढ़कर 14,239.88 पर पहुंच गया.

बताते चलें कि अप्रैल-दिसंबर 2021 में केंद्र का राजकोषीय घाटा बढ़कर वित्त वर्ष 22 के लक्ष्य का 50.4 प्रतिशत हो गया. दिसंबर 2021 के महीने के लिए कर संग्रह के साथ-साथ पूंजीगत व्यय में भारी वृद्धि देखी गई, जो कि 31 जनवरी को लेखा महानियंत्रक द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है.

Also Read: टाटा के हाथ में जाते ही चहकने लगे ‘महाराजा’, टेकओवर के बाद से ही एयर इंडिया की सेवाओं आया सुधार

अप्रैल-नवंबर 2021 में राजकोषीय घाटा पूरे साल के लक्ष्य का 46.2 प्रतिशत था. सरकार के वित्त पर नवीनतम आंकड़े वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में 2022 के बजट पेश किए जाने से एक दिन पहले आते हैं. सोमवार को पेश किए गए 2021-22 के आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि केंद्र सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 6.8 प्रतिशत के अपने राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से ट्रैक पर था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें