17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट से पहले क्या कहते हैं देश भर के अखबार, किन मुद्दों पर किया गया है फोकस

देश के बजट से पहले देशभर के प्रमुख अखबारों के पहले पेज पर क्या है ? यह आपके लिए जानना जरूरी है, तो हम कुछ हिंदी और अंग्रेजी अखबारों के पहले पन्ने पर आज नजर ड़ालेंगे और समझने की कोशिश करेंगे कि बजट को लेकर कौन सी खबरों को प्राथमिकता दी गयी है और खबरें क्या कहती हैं.

देश के बजट से पहले देशभर के प्रमुख अखबारों के पहले पेज पर क्या है ? यह आपके लिए जानना जरूरी है, तो हम कुछ हिंदी और अंग्रेजी अखबारों के पहले पन्ने पर आज नजर ड़ालेंगे और समझने की कोशिश करेंगे कि बजट को लेकर कौन सी खबरों को प्राथमिकता दी गयी है और खबरें क्या कहती हैं.

प्रभात खबर

पहले पन्ने पर जगह मिली है आर्थिक समीक्षा की रिपोर्ट को. इस रिपोर्ट में आगे की चुनौतियों की चर्चा है तो राष्ट्रपति की अहम प्रतिक्रिया का भी जिक्र है. एनएसओ की उस रिपोर्ट का भी जिक्र है जिसमें बताया गया है कि 2020 से 21 में की गयी उम्मीदों से गिरावट कम रही है.

हिंदुस्तान टाइम्स

अंग्रेजी अखबरों का अगर हम रुख करें तो हिंदुस्तान टाइम्स ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बजट से पहले के संबोधन को जगह दी है. राष्ट्रपति ने ‘आधुनिक भारत’ की पिच में कोविड से लड़ने की सराहना की. इसके साथ ही आर्थिक समीक्षा की रिपोर्ट भी पहले पन्ने पर नजर आ रही है जिसमें बताया गया कि अर्थव्यस्था पटरी पर लौट रही है

हिंदुस्तान

हिंदी के अखबार हिंदुस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को पहले पन्ने पर जगह दी है जिसमें वह यूपी की राजनीति में बदलाव का जिक्र कर रहे हैं. इसके साथ ही जगह मिली है. आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट को जिसमें आर्थिक वृद्धि दर पर फोकस करके हेडलाइन दी गयी है.

अमर उजाला

अमर उजाला ने आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट को पहले पन्ने परजगह दी है. सर्वे में आयी महत्वपूर्ण बातों की विस्तार से जानकारी दी गयी है और बताया गया है कि आने वाले समय में अर्थव्यवस्था की कौन- कौन सी चुनौतियां हमारे सामने है. अर्थव्यवस्था के लिए चिंता के क्या कारण है.

जनसत्ता

जनसत्ता ने आर्थिक सर्वेक्षण में आयी उन बातों को अपने पहले पन्ने पर जगह दी है जिसने देश की चिंता बढ़ाई है. इसमें मुख्य रूप से बेरोजगारी, थोक महंगाई और मांग का घटना एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने है. इसके अलावा अलग- अलग क्षेत्र जैसे कृषि, निवेश, रोजगार में भारत कहां खड़ा है संभावनाएं क्या है इसका जिक्र किया गया है.

दैनिक भास्कर

दैनिक भास्कर ने आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट को पहले पन्ने पर जगह दी है. इसमें तेल की वजह से आयी महंगाई का जिक्र करते हुए जीडीपी ग्रोथ का जिक्र किया गया है. साथ ही इसमें क्या समस्याएं हो सकती है. इसका भी जिक्र है. ग्राफ के जरिये महंगाई, जीडीपी ग्रोथ और राजकोषिय घाटा को समझाने की कोशिश की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें