8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: राजघराने को BJP ने कहा बाय-बाय, कही उलटा ना पड़ा जाए दांव, 37 साल बाद एक हुए विरोधी

UP Chunav 2022: भाजपा से टिकट ना मिलने पर अजय प्रताप सिंह ने सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह ने उनसे मुलाकात उनके समर्थन का ऐलान कर दिया है.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे किस के हक में आएंगे यह तो बाद में पता चलेगा, लेकिन मैदान में उतरने से पहले ही सियासी पार्टियों के खेमे में दरार पड़ने लगी है. एक अदद टिकट की चाह रखने वालों ने दावा खारिज होने पर बगावती तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में यूपी के गोंडा की कर्नलगंज विधानसभा सीट से टिकट कटने के बाद बीजेपी विधायक अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया ने बगावती तेवर अपना लिए है, जिसके बाद यहां की राजनीति में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है.

भाजपा से कटा टिकट

भाजपा से टिकट ना मिलने पर अजय प्रताप सिंह ने सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह ने उनसे मुलाकात की है. जिसके बाद अजय प्रताप ने उन्हें समर्थन देने का एलान कर दिया. बीजेपी ने गोंडा जिले की सातों विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जिसमें कर्नलगंज से अजय प्रताप की जगह अजय कुमार सिंह को टिकट दिया गया है. अजय प्रताप सिंह कर्नलगंज सीट से बीजेपी के विधायक हैं लेकिन पार्टी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया. वहीं अब बीजेपी विधायक ने अपने दोनों बेटों और 5000 समर्थकों के साथ सपा का समर्थन करने का एलान कर दिया. अब चुनाव में वो सपा के योगेश प्रताप का समर्थन करेंगे.

Also Read: UP Chunav: ED के ज्वॉइंट डॉयरेक्टर राजेश्वर सिंह का VRS मंजूर, BJP यहां से उतार सकती है चुनावी मैदान में
37 साल बाद एक हुआ राजघराने

अजय प्रताप का समर्थन पाने के बाद योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि अब गोंडा की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. बता दें कि योगेश प्रताप सिंह और अजय प्रताप सिंह अलग अलग राजघराने से आते हैं, वहीं अब कर्नलगंज इलाके के दोनों राजनीतिक दुश्मन और राजघराने एक हो गए. 37 साल बाद बरगदी कोट और भभुआ कोट का एक बैनर तले संगम हुआ. वहीं दोनों राजघरानों के एक होने से भाजपा प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें