21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DDC ऑफिस के सामने ठेका मैनेज को लेकर विवाद, ठेकेदारों में हुई धक्का-मुक्की, घंटों चला हाई-वोल्टेज ड्रामा

jharkhand news: गुमला में ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल से 9 योजनाओं की टेंडर निकाली गयी है. इसके लिए सोमवार को टेंडर निकाला जाना था. लेकिन, ठेका मैनेज करने को लेकर ठेकेदार आपस में उलझ गये. इस दौरान घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला.

Jharkhand news: गुमला के ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा विकास योजनाओं को लेकर निकाले गये टेंडर को लेकर सोमवार को ठेकेदारों को बीच विवाद हो गया. ठेका मैनेज करने को लेकर ठेकेदार आपस में उलझ गये. धक्का-मुक्की हुई. घंटों हाई-वोल्टेज ड्रामा चला. यह सब कारनामा डीडीसी कार्यालय के सामने हुआ. हालांकि, ठेकेदारों के बीच बढ़ते विवाद एवं तनाव को देखते हुए विशेष प्रमंडल कार्यालय के समीप सुरक्षा बढ़ा दी गयी. सुबह 11 बजे से लेकर दिन के चार बजे तक हाई-वोल्टेज ड्रामा चला है. अंत में कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला को शांत कराया गया.

डीडीसी को सौंपा ज्ञापन

इधर, गुमला शहर के ठेकेदारो ने डीडीसी कर्ण सत्यार्थी को लिखित ज्ञापन सौंपकर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की टेंडर को रद्द करने की मांग की है. ज्ञापन में कहा है कि विशेष प्रमंडल द्वारा निविदा आमंत्रण संख्या 17/2021-22 द्वारा टेंडर आमंत्रित किया गया था. जिसमें निविदा डालने की प्रक्रिया में काफी विलंब के बाद एक बजकर पांच मिनट में टेंडर डाला गया. जबकि अन्य समूह के टेंडर दाता मैनेज करने की वजह से टेंडर नहीं डाल सके.

टेंडर रद्द करने की मांग

ऐसे में समूह संख्या 44, 10, 8, 31, 6, 41, 5 व 12 टेंडर दाता ठेकेदार द्वारा टेंडर परिमाण विपत्र खरीदा गया है. जबकि कुछ समूह में सिर्फ दो निविदा (टेंडर) परिमाण पत्र निविदा डाला गया है. जबकि कुछ समूह निविदा मैनेज करने की व्यवस्था में निविदा निर्धारित समय के उपरांत करीब एक बजकर पांच मिनट में संवेदकों द्वारा धक्का- मुक्की कर निविदा डाला गया है जो नियम संगत नहीं है. इस निमित उक्त निविदा को रद्द कर किया जाय. मौके पर दुर्गा साहू, ब्रजेश भगत, महावीर यादव, मोहम्मद उमर, मो जैनुल, अशोक कुमार सिंह, नीरज सिंह, मनोज, देवदत भारती, अशोक कुमार साहू, सुरेश अग्रवाल, शम्स फिरोज आलम, अजीज खान, लवली देवी, शंभू साहू सहित कुल 30 संवेदकों के हस्ताक्षर है.

Also Read: गुमला की 7 असुर जनजातियों की लड़कियों को तस्करों ने दिल्ली में बेचा, तीन लोग लापता
टेंडर डालने के दौरान झड़प, टेंडर बॉक्स को तोड़ने का प्रयास

ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल से 9 योजनाओं की टेंडर निकाली गयी है. विशेष प्रमंडल द्वारा निविदा निकाले जाने के बाद सोमवार को दोपहर एक बजे तक ठेकेदारों द्वारा टेंडर डाला जाना था. टेंडर डालने के लिए सुबह 10 बजे से ही संवेदक विशेष प्रमंडल कार्यालय पहुंचने लगे थे. टेंडर डालने के लिए काफी संख्या में संवेदक पहुंचे थे. टेंडर डाले जाने के दौरान कई संवेदकों में आपसी झड़प हुई. यहां तक की विशेष प्रमंडल कार्यालय में जिस बॉक्स में टेंडर डाला जा रहा था. कुछ लोगों द्वारा उस बॉक्स को भी तोड़ने का प्रयास किया गया. परंतु इससे पहले कि प्रयास सफल हो पाता कार्यालय के कर्मियों एवं पुलिस ने सख्ती से तत्परता दिखाते हुए उस प्रयास को असफल कर दिया गया.

रिपोर्ट : जगरनाथ, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें