22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Srinagar Assembly Chunav: कांग्रेस के ‘किले’ में जनसंघ ने फहराया था परचम, अब 2022 का जानें समीकरण

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रामसरन इस सीट से जीते और विधायक बने थे. उन्हें कुल 69776 वोट मिले थे. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार श्रीपाल भार्गव कुल 37898 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. वह 31878 मतों से हार गए थे.

Srinagar Assembly Chunav: विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर पर आजादी के बाद कांग्रेस या जनसंघ (भाजपा) का कब्जा रहा है. बाद में बसपा और सपा ने जीत हासिल की थी. मौजूदा समय में भाजपा की मंजू त्यागी विधायक हैं. साल 2012 में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 287375 मतदाता थे. कुल वैध मतों की संख्या 186261 थी. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रामसरन इस सीट से जीते और विधायक बने थे. उन्हें कुल 69776 वोट मिले थे. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार श्रीपाल भार्गव कुल 37898 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. वह 31878 मतों से हार गए थे.

Also Read: Gola Gokrannath Assembly Chunav: पहले नाम था हैदराबाद, अब कहते हैं छोटी काशी, जनता दोबारा खिलाएगी कमल?

साल 2017 में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 307964 मतदाता थे. कुल वैध मतों की संख्या 222865 थी. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मंजू त्यागी जीती और विधायक बनीं थीं. उन्हें कुल 112941 वोट मिले थे. समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा बानो कुल 58002 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं. वह 54939 मतों से हार गई थीं.

श्रीनगर का सियासी इतिहास

  • 2012- रामसरन – सपा

  • 2017- मंजू त्यागी – भाजपा

Also Read: Nighasan Assembly Chunav: दलित और मुस्लिम वर्ग का निघासन में है प्रभुत्व, क्या लग सकेगी BJP की हैट्रिक?
श्रीनगर के मौजूदा विधायक

इस सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मंजू त्यागी जीती और विधायक बनीं थीं. उन्हें कुल 112941 वोट मिले थे.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • पिछड़ी जातियां : 90 हजार

  • दलित : 1.29 लाख

  • मुस्लिम : 58 हजार

श्रीनगर की जनता के मुद्दे

क्षेत्र में बाढ़ कटान की समस्या है. शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का बड़ा अभाव है. क्षेत्र की जर्जर सड़कों ने लोगों को बेहाल कर रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें