23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: Kajal Nishad ने BJP पर बोला हमला, कहा- कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क

UP Election 2022: सपा ने गोरखपुर की कैंपियरगंज विधानसभा सीट से फिल्म अभिनेत्री काजल निषाद को टिकट दिया है. काजल निषाद को अपनी जीत का पूरा भरोसा है. उनका कहना है कि चुनाव वह नहीं, जनता लड़ रही है.

UP Election 2022: गोरखपुर के कैंपियरगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अभिनेत्री काजल निषाद को मैदान में उतारा है. प्रचार प्रसार में जुटी काजल निषाद की मानें तो चुनाव वह नहीं, जनता लड़ रही है.

काजल निषाद को अपनी जीत पर है पूरा भरोसा

गोरखपुर के कैंपियरगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने 7 भाषाओं में फिल्में और टीवी सीरियल में काम कर चुकी अभिनेत्री काजल निषाद को मैदान में उतारा है. काजल निषाद भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान में विधायक फतेह बहादुर सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में जब बीजेपी डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रही है, काजल निषाद अपनी और सपा की साख बचाने के लिए मेहनत करने में जुट गई हैं. काजल निषाद का कहना है कि चुनाव वह नहीं, जनता लड़ रही है. काजल निषाद को अपनी जीत का पूरा भरोसा है.

Also Read: SP Candidate List 2022: सपा ने जारी की 56 प्रत्याशियों की लिस्ट, काजल निषाद को कैम्पियरगंज से मिला टिकट
शिक्षा को बढ़ावा देना लक्ष्य- काजल निषाद

काजल निषाद की मानें तो चुनाव जीतने के बाद उनका लक्ष्य शिक्षा को बढ़ावा देना रहेगा. उनका कहना है कि गोरखपुर के कैंपियरगंज के 300 टोलों में वह गई हैं, लोगों से मिली हैं. उन्होंने गांव की काफी महिलाओं से मुलाकात की है. वह गांव के अंदर जा रही है. महिला होने का उन्हें काफी फायदा मिल रहा है कि वह घर के अंदर भी जाकर कैंपेनिंग कर पा रही है. वह घरों में जाकर घरों के हालात देख रही हैं.

Also Read: सपा में शामिल होने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचीं काजल निषाद, कहा- UP चुनाव में BJP का होगा सूपड़ा साफ
भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क

सपा प्रत्याशी काजल निषाद का कहना है कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है. धरातल पर कोई कार्य नहीं हो रहा है. सारे काम पेपर में हुए हैं. बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाकर इसका प्रचार किया गया है. उनका कहना है कि वे क्षेत्र में जो कार्य नहीं हुए हैं. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य इन सब पर वह काम कर रही हैं.

काजल निषाद को फतेह बहादुर सिंह से मिलेगी कड़ी टक्कर

काजल निषाद को वर्तमान में भाजपा के विधायक फतेह बहादुर सिंह से कड़ी टक्कर मिलने वाली है, क्योंकि काजल कैंपियरगंज के लोगों के लिए अभी नया चेहरा है. इससे पहले साल 2012 में वह कांग्रेस के टिकट पर गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन इस बार उन्हें कैंपियरगंज से टिकट मिला है. वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही है. अब देखना यह है कि वह जनता की आंखों के ‘काजल’ को चुरा कर किस तरह उनके दिल में उतर पाती हैं.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें