Aligarh News: अलीगढ़ में अब कोरोना का प्रकोप लगातार घट रहा है. संक्रमित मामलों की संख्या घटकर 441 रह गई है. 24 घंटे में भी केवल 41 केस आए हैं. होम आइसोलेशन में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की भी संख्या बढ़ रही है.
अलीगढ़ में कोरोना के मरीज लगातार घट रहे हैं. रविवार देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार 41 कोरोना संक्रमित केस आए हैं. 160 को स्वस्थ होने पर होम आइसोलेशन व हास्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है. अब अलीगढ़ में 441 सक्रिय कोरोना रोगी हैं.
अलीगढ़ में कोरोना केस की संख्या घटने के साथ ही कंटेनमेंट जोन भी घट रहे हैं. अब 357 सक्रिय कंटेनमेंट जोन हैं. निगरानी समितियों ने 67 घरों का भ्रमण किया. लक्षण वाले 59 लोगों को मेडिकल किट दीं गईं.
सीएमओ डॉ नीरज त्यागी ने सलाह दी है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगाएं. सर्दी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में दिक्कत हो तो कोविड की जांच अवश्य कराएं. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. मास्क का प्रयोग करें. हाथ को साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
रिपोर्ट : चमन शर्मा