विष्णुगढ़ प्रखंड में नक्सलियों के बढ़ते प्रभाव को पुलिस ने रविवार को नाकाम कर दिया. पुलिस टीम खरकी जंगल पहुंच कर पुल के नीचे रखे बम को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया. टीम का नेतृत्व अभियान एसपी निगम प्रसाद कर रहे थे. इस अभियान में प्रशिक्षु आइपीएस ऋषि गर्ग, सीआरपीएफ कमांडेंट, एसडीपीओ अनुज उरांव, विष्णुगढ़ थाना पुलिस पदाधिकारी भागीरथ पासवान, प्रशांत मिश्रा, सीआरपीएफ के जवान एवं थाना के जवान शामिल थे.
ज्ञात हो कि 25 जनवरी की रात नक्सलियों ने खरकी और मड़मो गांव में लगे जीअो टावर को उड़ाने व स्कूल में काला झंडा फहराया था. पांच दिन बाद 30 जनवरी को खरकी जंगल पुल के पास नक्सली दूसरी घटना को अंजाम देनेवाले थे.
पुलिस की सूचना तंत्र मजबूत होने के कारण यह असफल हो गया. जिस जगह पर 15-15 किलो का केन बम रखा हुआ था, वह मार्ग खरकी बलकमक्का गांव की ओर जाता है. इस मार्ग से दर्जनों गांव के लोगों का आना -जाना रहता है. शाम पांच बजे के बाद इस मार्ग से लोगों का आना -जाना बंद हो जाता है.