पटना. राज्य के विभिन्न शहरों से 2022 अंत तक दूसरे राज्यों में जाने के लिए बस सेवा शुरू होगी. वहीं, होली से पूर्व बिहार के आधा दर्जन शहरों से यूपी व ओडिशा के लिए जल्द ही नयी बस सेवा शुरू होगी. परिवहन विभाग ने उत्तर प्रदेश और ओडिशा के बीच 30 रूटों पर बसों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा पांच रूटों पर निजी संचालन के लिए भी परमिट देने पर निर्णय लिया गया है.परिवहन विभाग ने इसके लिए रूट तय कर आवेदन आमंत्रित किये हैं.
राज्यभर के विभिन्न शहरों से बसों का परिचालन शुरू होने से लोगों को सहूलियत होगी. हाल के दिनों में पटना से दिल्ली के लिए वोल्वो बसों का परिचालन किया गया है , जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है, लेकिन परिवहन विभाग ने यह निर्णय लिया है कि सभी जिलों से दूसरे राज्यों के लिए परिचालन शुरू हो सके, ताकि लोग अपने जिलों से कहीं भी आ -जा सकें.
बिहार से उत्तर प्रदेश और ओडिशा के बीच चलने वाली बस सेवा के लिए वाहन स्वामियों से तीन फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन देने को कहा गया है. इसकी हार्डकाॅपी चार फरवरी तक विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा. इसमें राज्यवार मार्ग का नाम और मार्ग संख्या का स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा. विभाग के मुताबिक बिहार-ओडिशा के रूटों पर 11 फरवरी और बिहार-उत्तर प्रदेश के बीच रूट परमिट के लिए 18 फरवरी को आयोजित राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक में निर्णय लिया जायेगा.