सभी लोग जानना हैं कि नए साल का दूसरा महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. साल का दूसरा महीना मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने संजीत कुमार मिश्रा से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है वृषभ राशि
पारिवारिक जीवन :-
यह माह पारिवारिक जीवन के लिए शुभ और अशुभ दोनों रहेगा. जहाँ एक ओर माह की शुरुआत शुभ फल देने के साथ होगी तो वही तीसरा सप्ताह आते-आते विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा. हालाँकि इस समय यदि आप प्रतिरोधात्मक शक्ति से कार्य करेंगे तो स्थिति संभल जाएगी.
व्यापार व नौकरी :-
यदि आप कारोबार में सम्मिलित है तो यह माह आपके लिए सामान्य रहने वाला है. व्यापार में ना तो ज्यादा घाटा होगा और ना ही ज्यादा लाभ अर्थात यह माह व्यापारियों के लिए सामान्य बीतेगा. किसी चीज़ की अति करने से बचे और बाज़ार में स्वभाव मैत्रीपूर्ण रखे. यदि आप निजी नौकरी करते हैं तो इस माह कुछ ऐसे प्रोजेक्ट मिलेंगे जो आपकी प्रतिभा में निखार लेकर आएंगे.
शिक्षा व करियर :-
कॉलेज में है तो अपने सीनियर का सम्मान करे क्योंकि वे आपके बहुत काम आएंगे. किसी काम में फंसे हुए है और वह पूरा नही हो पा रहा है तो इस माह उसमे सफलता मिलेगी और वह आसानी से पूरा हो जाएगा. स्कूल में पढ़ रहे छात्र किसी कोर्स या अन्य गतिविधि में अच्छा प्रदर्शन कर सकते है.यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे है तो यह माह सामान्य रहने वाला है
प्रेम जीवन :-
यह माह प्रेम जीवन के लिए अच्छा रहेगा. स्कूल या कॉलेज में किसी का आप पर दिल भी आ सकता है लेकिन वे आपसे कहेंगे नहीं. यदि आप पहले से ही किसी के साथ प्रेम सम्बन्ध में है तो उनके साथ भविष्य को लेकर रणनीति बनाएंगे तथा आगे क्या किया जाए, इसके बारे में विचार करेंगे.वैवाहिक लोगों के लिए भी यह माह शुभ रहेगा और जीवनसाथी का साथ मिलेगा. आपका पार्टनर आपके काम में हाथ बंटाएगा जिससे वह काम जल्दी बन जाएगा
स्वास्थ्य जीवन :-
यह माह स्वास्थ्य की दृष्टि से आपके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. माह की शुरुआत में दांतों की समस्या परेशान कर सकती है और कुछ दिनों तक दर्द रहेगा. माह के अंत में पेट से संबंधित समस्या भी परेशान करेगी. इसके लिए खानपान को सही रखें और बाहर का खाना ना खाए.
शुभ अंक:- 8
शुभ रंग :- भूरा
उपाय:-
घर के बाहर गाय माता व कुत्तों को प्रतिदिन भोजन अवश्य करवाए. साथ ही घर की छत पर पक्षियों इत्यादि के लिए दाना-पानी भी रखे. जितनी यह पृथ्वी हमारी हैं उतनी ही उनकी भी हैं. प्रतिदिन उनको भोजन कराने से हमें पुण्य मिलता हैं व ग्रहों के दोष दूर होते हैं.
संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 /9545290847