16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में डरा रहा है कोरोना से मौत का आंकड़ा, 24 घंटों के दौरान 959 लोगों की चली गई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन के दौरान कोरोना के 2,09,918 नए मामले सामने आए, जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण से 959 लोगों की मौत हो गई.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना के नए मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज हो रही है, लेकिन डराने और चौंकाने वाली बात यह है कि देश में कोरोना संक्रमण से मौत की रफ्तार में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आकंड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2,09,918 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान करीब 959 लोगों की वायरस के संक्रमण से जान चली गई है. बताते चलें कि रविवार को कोरोना से करीब 893 लोगों की मौत हो गई थी. एक दिन के अंतराल में रविवार के मुकाबले सोमवार को मरने वालों की संख्या में 66 की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

भारत में 4.95 लाख लोगों की कोरोना से मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन के दौरान कोरोना के 2,09,918 नए मामले सामने आए, जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण से 959 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल मामलों की संख्या 4,95,050 तक पहुंच गई है. वहीं, देश में 53,669 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने से कोरोना का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 18,31,268 पर पहुंच गई है.

केरल में संक्रमण के सबसे अधिक मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भारत में कोरोना के सबसे अधिक मामले केरल से सामने आ रहे हैं. केरल में कोरोना से सबसे अधिक 51,570 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कर्नाटक से 28,264 मामले, महाराष्ट्र से 22,444 मामले और आंध्र प्रदेश से 10,310 मामले सामने आए हैं. भारत के इन पांच राज्यों में देश के अन्य सूबों के मुकाबले 64.22 फीसदी मामले आ रहे हैं.

Also Read: UP Corona Update: यूपी में कोरोना संक्रमण के 8100 नए मामले, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25 करोड़ 85 लाख के पार
कुल वैक्सीनेशन 166 करोड़ के पार

इसके साथ ही, भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,13,02,440 तक पहुंच गई है. हालांकि, 3,89,76,122 लोगों कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भारत में रविवार की शाम तक कोरोना रोधी टीके की करीब 1,66,03,96,227 खुराक लगा दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें