Bareilly News: दरगाह आला हजरत खानदान की बहू एवं तीन तलाक पीड़िताओं की लड़ाई लड़ने वाली निदा खान रविवार को भाजपा में शामिल हो गई हैं. उनको पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर सदस्यता दिलाई.
निदा खान लंबे समय से तीन तलाक पीड़िताओं के लिए लड़ रही हैं. केंद्र सरकार के तीन तलाक कानून बिल लाने पर निदा ने समर्थन किया था. निदा खान की शादी इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के भाई के बेटे शीरान रज़ा खां के साथ हुई थी. मगर पारिवारिक कारणों के चलते तलाक हो गया. इसके बाद से ही अदालत में मामला चल रहा है. निदा ने अपने पूर्व शौहर शीरान रज़ा खान के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. उनके भाजपा में शामिल होने के बाद बरेली की सियासी समीकरण बदलने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश सरकार निदा खान को पहले लाल बत्ती देने की तैयारी में थी.इसको लेकर सब कुछ फाइनल हो चुका था. मगर अचानक ही स्थानीय स्तर से विरोध हो गया. इसके चलते निदा खान को लाल बत्ती नहीं मिल पाई. मगर, इस बार वह भाजपा में शामिल हो गई हैं.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद