Lucknow News: सपा परिवार की बहू और भाजपा नेता अपर्णा बिष्ट यादव ने रविवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर करारा हमला किया. उन्होंने कांग्रेस के ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ स्लोगन पर भी सवाल उठाया है. यह पहला मौका है जब अपर्णा यादव ने मुखर होकर विरोधी खेमे पर हमला किया है. वहीं, कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘अखिलेश जी किस समाजवाद की बात करते हैं. जिस वाहन से घूमते हैं वो मर्सडीज की है, ये समाजवाद के नाम पर लूट करने वाले हैं.’
हाल ही में सपा परिवार की परंपरा से अलग होकर भाजपा की सदस्यता लेने वाली अपर्णा यादव ने रविवार को कांग्रेस की यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने प्रियंका गांधी से सवाल पूछा, ‘प्रियंका जी से कहना चाहती हूं कि आप स्लोगन की राजनीति मत करिए, क्योंकि जनता सब जानती है. यूपी में आप कहती हैं कि लड़की हूं लड़ सकती हूं तो पंजाब, राजस्थान में लड़की क्यों नहीं लड़ सकती हैं. वहां तो आपकी सरकार है.’
उन्होंने यह भी सवाल पूछा कि दरअसल, अपर्णा यादव और कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक की संयुक्त रूप से रविवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी सिर्फ स्लोगन की राजनीति कर रही हैं. इससे उन्हें कुछ जगहों पर मीडिया में कवरेज तो मिल सकता है लेकिन वह इससे ज्यादा कुछ हासिल नहीं करने वाली हैं. इसके तुरंत बाद कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिन्हें कानून व्यवस्था से डर लग रहा है, वे 22 में बदलाव की बात कर रहे हैं. 2012 से 2017 तक उन्होंने प्रदेश को लूटा है.
कैबिनेट मंत्री श्री ब्रजेश पाठक व भाजपा नेता श्रीमती अपर्णा यादव की प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता#BJP4UP https://t.co/d1ZXW7bifK
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 30, 2022
उन्होंने कहा कि यूपी का लोकसेवा आयोग का उस समय नाम बदलकर उसका कुछ विशेष नाम लिख दिया था. रुपए लेकर खुलेआम पदों पर भर्ती की गई. हद तो तब हो गई जब एक बलात्कारी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया. खनन घोटाला सहित कई घोटाले हुए. अब उन्हीं को भाजपा सरकार से डर लग रहा है.