UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच सत्ताधारी बीजेपी के नेता लगातार राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने भी जयंत और अखिलेश की साझा प्रेस लेकर बड़ा बयान दिया था, जिसके जवाब में जयंत चौधरी ने ट्विट कर लिखा, देश के बड़े नेता मेरी इतनी चिंता कर रहे हैं. अच्छा लगता है. इसका मतलब है, मैं ठीक ही कर रहा हूं!
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, कल अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की प्रेस कांफ्रेंस देखी, अखिलेश ने बहुत अच्छे से बात की कि हम साथ-साथ हैं, लेकिन आप साथ-साथ सिर्फ मतगणना तक हो. अगर सरकार बन गई तो जयंत भाई निकल जाएंगे और आजम खान बैठ जाएंगे. टिकटों के बंटवारे से ही समझ में आ गया है कि आगे क्या होने वाला है.
मुजफ्फरनगर में गृह मंत्री अमित शाह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, अखिलेश बाबू को लाज भी नहीं आती, कल (27 जनवरी) यहां कहकर गए कि कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. अखिलेश बाबू आज मैं सार्वजनिक कार्यक्रम में आंकड़े देने आया हूं, हिम्मत हो तो आपके समय के आंकड़े लेकर कल प्रेसवार्ता करिए.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को अखिलेश यादव से कहा कि, आपके शासन की अपेक्षा भाजपा सरकार के पांच साल में डकैती में 70%, लूट में 69%, हत्या में 30%, अपहरण में 35% और बलात्कार में 30% से ज़्यादा की कमी हुई है. उन्होंने कहा कि, अखिलेश बाबू को लाज भी नहीं आती, कल यहां कहकर गए कि कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. अखिलेश बाबू आज मैं सार्वजनिक कार्यक्रम में आंकड़े देने आया हूं, हिम्मत हो तो आपके समय के आंकड़े लेकर कल प्रेसवार्ता करिए