21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahatma Gandhi death anniversary 2022: पूरी दुनिया को प्रभावित करने वाले गांधी इन लोगों से थे इंप्रेस

Mahatma Gandhi death anniversary 2022: महात्मा गांधी के जीवन और उनके विचारों से पूरी दुनिया प्रभावित है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि महात्मा गांधी को उनके जीवन में सबसे ज्यादा किसने प्रभावित किया?

Mahatma Gandhi death anniversary 2022: महात्मा गांधी के जीवन और उनके विचारों से पूरी दुनिया प्रभावित है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि महात्मा गांधी को उनके जीवन में सबसे ज्यादा किसने प्रभावित किया? जवाब है भारत के किसान.जी हां, अवध के किसानों ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. अंग्रेजों के खिलाफ किसान के संघर्ष ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि रायबरेली को स्वतंत्रता आंदोलनों में से एक, नमक आंदोलन शुरू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई. अवध के किसान आंदोलनों ने महात्मा गांधी को बहुत प्रभावित किया, जो बाद में न केवल नमक सत्याग्रह बल्कि कई आंदोलनों का आधार बना.

किसानों के जोश और उत्साह ने महात्मा को किया प्रभावित

किसान आंदोलन के दौरान लोगों के उत्साह और जोश से महात्मा गांधी काफी प्रभावित थे. रायबरेली को केंद्र में रखकर पूरे अवध में किसानों ने जिस तरह इस आंदोलन को गति दी थी, उससे देश के राजनीतिक नेतृत्व को सकारात्मक संदेश गया. बाबा रामचंद्र के नेतृत्व में जिस तरह से किसान गांव में जमा हो रहे थे और आंदोलन की रूपरेखा तैयार हो रही थी. महात्मा गांधी ने उनकी परीक्षा ली थी. 7 जनवरी 1921 को मुंशीगंज फायरिंग के बाद से महात्मा गांधी स्थानीय कांग्रेस नेताओं के सीधे संपर्क में थे.

कई बार उन्होंने जवाहरलाल नेहरू को रायबरेली भेजा और किसानों और नेताओं से संवाद करने के लिए कहा. 13 नवंबर 1929 को वे बछरांवा शहर आए, जहां तत्कालीन कांग्रेस जिलाध्यक्ष माता प्रसाद मिश्रा और मुंशी चंद्रिका प्रसाद ने उनका स्वागत किया. महात्मा गांधी अगले दिन सूदौली कोठी में रात बिताने के बाद लालगंज पहुंचे. यहां जमा हुई भारी भीड़ से वे इतने अभिभूत हुए कि उन्होंने तय कर लिया था कि संयुक्त प्रांत में ‘नमक सत्याग्रह’ की जिम्मेदारी रायबरेली को दी जाएगी.

नमक सत्याग्रह शुरू करने की जिम्मेदारी

12 मार्च 1930 को महात्मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ ‘नमक सत्याग्रह’ शुरू करने की घोषणा की. संयुक्त प्रांत में सविनय अवज्ञा आंदोलन के प्रभारी गणेश शंकर विद्यार्थी के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया था. महात्मा गांधी के निर्देश पर जवाहरलाल नेहरू ने इसे रायबरेली से शुरू करने को कहा. इस मौके पर जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि रायबरेली में अंगद, हनुमान और सुग्रीव जैसे कार्यकर्ता हैं, जो महात्मा गांधी के एक आह्वान पर अपनी जान दांव पर लगा सकते हैं. इस संबंध में गांधी ने स्वयं शिवगढ़ निवासी और साबरमती आश्रम में रहने वाले बाबू शीतला सहाय को पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने ‘नमक सत्याग्रह’ की कमान कलाकांकर के कुंवर सुरेश सिंह को दी थी और निर्देश दिया था कि वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ तुरंत रायबरेली पहुंचें.

महात्मा गांधी ने 30 मार्च को जवाहरलाल नेहरू को रायबरेली भेजा और संयुक्त प्रांत में ‘नमक सत्याग्रह’ के प्रभावी होने की तैयारियों का जायजा लिया. नेहरू तैयारियों से बहुत संतुष्ट थे और उन्होंने गांधी को पूरा विवरण भेजा. 8 अप्रैल 1930 को रफी अहमद किदवई, मोहनलाल सक्सेना, कुंवर सुरेश सिंह सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने दलमऊ पहुंचकर नमक बनाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को पहले से ही पता था कि यह प्रयास सफल नहीं हो सकता.

तिलक भवन से शुरू हुआ ‘नमक सत्याग्रह’

दलमऊ के अलावा रायबरेली के तिलक भवन में भी एक टीम नमक बनाने की कोशिश कर रही थी. 8 अप्रैल 1930 को तिलक भवन में पंडित मोती लाल नेहरू, कमला नेहरू, विजय लक्ष्मी पंडित, इंदिरा गांधी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. मुंशी विशाल जुलूस के साथ सत्यनारायण पहुंचे, जिसके बाद 10 ग्राम नमक बनाया गया. जिसे मोतीलाल नेहरू ने वहीं नीलाम भी कर दिया था. दिलचस्प बात यह है कि मेहर चंद्र खत्री ने यह 10 ग्राम नमक 51 रुपये में खरीदा था. उनके पिता श्री लक्ष्मी नारायण एक ब्रिटिश कर्मचारी और उपायुक्त के मुख्य पाठक थे. बाद में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया. रायबरेली में जैसे ही नमक सत्याग्रह शुरू हुआ, पूरे प्रांत में नमक बनाने की होड़ मच गई. रायबरेली के नेतृत्व में पूरे संयुक्त प्रांत में यह सबसे सफल आंदोलन बन गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें