दरौंदा (सीवान) दरौंदा थाना क्षेत्र के चंचौरा बाजार में शनिवार की दोपहर तीन बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने लक्ष्मी ज्वेलर्स नाम की आभूषण दुकान से नकद समेत 5.60 लाख रुपये के गहने लूट लिये. दुकान मालिक शिव कुमार सोनी ने बताया कि तीन अपराधियों ने दुकान में घुस कर दुकानदार और ग्राहक के ऊपर पिस्टल तान दी. दो अपराधी बाइक चालू कर उसी पर बैठे रहे और एक अपराधी झोले में बम लेकर खड़ा था.
आभूषण और नकद लूटने के बाद तीनों अपराधी जैसे ही बाहर निकले, लोगों ने हो-हल्ला करते हुए उनका पीछा करना शुरू कर दिया. यह देख एक अपराधी बाइक पर से लगातार बम फोड़ने लगा, जिससे बाजार में अफरातफरी मच गयी. भाग रहे अपराधियों को एक युवक ने पकड़ने का प्रयास किया, तो उसे पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया.
वहीं, पीछा कर रहे दूसरे युवक पर एक अपराधी ने बम फेंक दिया, जिससे युवक घायल हो गया. उसका एकमा में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी शैलेश कुमार, महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार, इंस्पेक्टर बालेश्वर राय और थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह मामले की जांच में जुट गये. एसपी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
गोपालगंज. थावे बाजार की जय मां दुर्गे आभूषण दुकान में हुई डकैती के विरोध में शनिवार को जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में सर्राफा कारोबारी हड़ताल पर रहे. सर्राफा कारोबारियों ने एनएच समेत कई सड़कों को जाम कर आगजनी की. इससे करीब तीन करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. सर्राफा कारोबारियों ने लूटकांड का खुलासा होने तक अनिश्चितकालीन दुकानें बंद रखने का आह्वान किया है.
जानकारी के अनुसार, थावे बाजार के आभूषण व्यवसायी ललन प्रसाद की जय मां दुर्गे ज्वेलर्स दुकान में बाइक सवार चार अपराधियों ने 25 जनवरी की दोपहर हथियार के बल पर 60 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व नकद लूट लिये थे. इस मामले में दुकान के सेल्समैन ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अब तक सफलता नहीं मिली. थावे, बरौली, सासामुसा व उचकागांव में स्वर्ण व्यवसायी ने दुकानें बंद रखीं और प्रदर्शन किया.