Corona India News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कोविड-19 की स्थिति पर शनिवार को पूर्वी राज्यों के साथ वस्तुतः बैठक की. बैठक के दौरान टेलीमेडिसिन, वैक्सीनेशन और कोविड दिशानिर्देशों पर हुई. इस बैठक में बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव भी मौजूद रहे.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों पर चर्चा हुई. वर्चुअल बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई केंद्र और राज्यों का संयुक्त प्रयास और संयुक्त जिम्मेदारी है. खुशी जताते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमने इस वैश्विक स्वास्थ्य चुनौती का देश में एक सहयोगी भावना के साथ सामना किया है.
Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya virtually held a meeting with eastern states on the #COVID19 situation.
"Discussions held on telemedicine, vaccination & COVID guidelines," the minister tweeted pic.twitter.com/IIAlFnzZyB
— ANI (@ANI) January 29, 2022
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने दक्षिणी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने ई-संजीवनी, टेलीकंसल्टेशन, होम आइसोलेशन की निगरानी और राज्यों में आरटीपीसीआर बढ़ाने पर जोर दिया.
शुक्रवार को मनसुख मंडाविया ने बताया कि भारत में केवल 19 दिनों में एक करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन के प्रीकॉशन डोज लगाए गए हैं. उनका कहना है कि पात्र बालिग लोगों में 95 प्रतिशत को कोविड-19 रोधी टीकों की पहली डोज दे दी गई है, जबकि 74 प्रतिशत का पूरा वैक्सीनेशन किया जा चुका है. देश में स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चा कर्मियों तथा अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 60 साल एवं उससे अधिक उम्र के लोगों को अब तक कोविड रोधी टीके की 1,03,04,847 प्रीकॉशन डोज दी गई हैं.